उत्तर प्रदेश डेस्क-शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर है। आपको बताते चले कल से पूरे उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी शराब , बीयर और देसी शराब की दुकानें आज शाम 4 बजे से लेकर 9 तारीख को 6 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगी। यानी अगले 48 घंटे यानी यानी तीन दिन के लिए सभी शराब बंद हो जाएंगी। ये निर्णय उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 की 27 सीट पर हो रहे मतदान के कारण लिया गया है। 9 अप्रैल को वोटिंग होनी है जिसके चलते 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक सभी शराब की दुकानें बंद रखने के शाशन ने निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही 12 अप्रैल को मतगणना के दिन भी पूरे दिन शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस दौरान शराब दुकानों के साथ होटल, रेस्तरां और क्लब आदि भी बंद रहेंगे। आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 के तहत शनिवार 9 अप्रैल को मतदान होगा। इसके पहले 7 अप्रैल को 5 बजे से चुनाव प्रचार का दौर थम जाएगा और शाम चार बजे से सभी अंग्रेजी शराब के साथ बीयर और देसी मदिरा की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद 9 अप्रैल को मतदान समाप्ति के बाद ही इन दुकानों को खोला जा सकेगा। वहीं, 12 अप्रैल को मतगणना वाले दिन भी सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी। आदेश के अनुसार, सभी 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पहले ही दुकानें बंद हो जाएंगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट