शराब के नशे में युवकों ने पेट्रोल पंप पर मचाया उत्पात

210

रायबरेली। 40 दिन के देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान शराब के ठेके बन्द होने से प्रदेश में अपराध की घटनाओं में कमी आ गयी थी। किन्तु सरकार द्वारा शराब के ठेके खोल देने अपराध का ग्राफ बढ़ना शुरू हो गया। अपराधी किस्म के व्यक्तियों के पास आय का कोई स्त्रोत न होने से हत्या, चोरी, छिनैती, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है।

ताज़ा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के हरदासपुर पेट्रोल पम्प पर देर शाम शराब के नशे में पहुँचे 6-8 युवकों ने जमकर उत्पात मचाया।मैनेजर के कनपटी में पिस्टल लगा दिया।

मौके पर रहे अन्य कर्मचारियों व गार्ड ने विरोध किया तो पिस्टल लहराते हुए भाग गए।

सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष मिल एरिया राकेश सिंह ने पेट्रोल पंप पहुँचकर तहकीकात शुरू कर दिया है।वही युवक मौके से फरार हो गए थे।

Click