शहीद के जवान दोस्तों ने पेश की मिसाल, शहीद की बहन की शादी को बनाया यादगार पल

764

रायबरेली-एक साल साल पहले आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रायबरेली के crpf में तैनात ‘शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन के शादी में शहीद के साथी मित्रों ने जो रस्म अदायगी की वह एक मिसाल बन गई. एक स्थानीय होटल में इस शादी में शहीद के दर्जनों मित्र शामिल हुए. अपने शहीद दोस्त की बहन की शादी में इन जवानों ने एक भाई का फर्ज निभाते हुए शादी से विदाई तक इन मित्रो ने पूरा फ़र्ज़ जो एक भाई निभाता हैं वो सारे फ़र्ज़ इन मित्रो ने पूरा निभाया वही crpf शहीद की बहन जब विदा हुई तो पूरा परिवार व शहर गर्व से आह्लादित हो उठा. शहीद की बहन दुल्हन कहती हैं कि आज जब उसकी शादी हो रही थी, तो उसके भाई की कमी उसे महसूस नहीं होने दिया गया. ऐसी गौरवमयी विदाई पाकर दूल्हा भी हैरान व अपने को गौरवशाली महसूस किया।

रायबरेली शहर के मलिकमऊ के रहने वाले शैलेंद्र प्रताप सिंह एक साल पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. मरणोपरांत योगी सरकार ने उन्हें सम्मानित भी किया था. शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह दो बहनों में अकेले थे एक बहन की शादी हो चुकी थी.शहीद जवान के एक दर्जन से अधिक सैनिक दोस्त जो उनके मित्र थे, बहन की शादी में पहुंचकर भाई का फर्ज अदा किया. शादी का बहुत खासा खर्च भी उठाया. साथ ही शहीद के बहन की ऐसी विदाई दी, जो आसपास के इलाके के लिए मिसाल बन गई. शहीद के पिता को इस पर गर्व है. वो कहते हैं कि आज मेरा बेटा मेरे पास नहीं है, फिर भी उसके बेटे के दोस्तों ने भाई का फर्ज अदा किया हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click