शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्रा के गाँव पहुँचे सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

12

बाँदा—-कानपुर के बिकरू गांव में शहीद हुए बांदा के सहेवा गांव के निवासी सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिजनों से मिलने आज शुक्रवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी आज उनके गांव पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे। सदर विधायक ने सबसे पहले शहीद सीओ के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनके परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। साथ ही उनको भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ हैं। साथ ही एक बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि वे गांव के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे । साथ ही सहेवां में सीओ देवेंद्र मिश्रा की स्मृति में एक शहीद द्वार बनवाएंगे। सदर विधायक ने कहा कि गांव में शहीद सीओ के घर तक सीसी रोड का निर्माण भी कराएंगे।परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासियों को शहीद देवेंद्र की शहादत पर गर्व है। विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके सम्मान व सहयोग में हमेशा उनके परिवार के साथ खड़ी है। सदर विधायक ने घोषणा करते हुए कहा कि सहेवा गांव के शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के नाम से एक शहीद द्वार बनाया जाएगा। बांदा-बिसंडा रोड से सहेवा गांव में उनके घर तक सीसी मार्ग का भी निर्माण उनके नाम से कराया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राम भवन उपाध्याय, अरविंद त्रिपाठी, प्रद्युम्न दुबे लालू, मुन्ना शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Click