शार्ट सर्किट से लगी आग से गेहूं की फसल राख जलकर

43

लालगंज(रायबरेली)!तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गेहूं की फसलों में आग लगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है!जिसका कारण प्रायः शार्ट सर्किट ही देखने व सुनने को मिल रहा है!रविवार को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शार्ट सर्किट से लगी आग में किसानों की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई!जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत धूरेमऊ गांव निवासी शिव शंकर त्रिवेदी पुत्र हरदीन त्रिवेदी के लदाखेडा गांव स्थित गेहूं की फसल में शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते दो बीघे गेहूं की फसल समेत लगभग पांच बीघे पराली व कई बीघे जंगल को जलाकर राख कर दिया!वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से कडी धूप में घंटों की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया!वहीं सूत्रों की मानें तो सूचना पर एसडीएम लालगंज विजय कुमार व हल्का लेखपाल ने मौका मुआयना कर हुई क्षति का आंकलन किया!वहीं दूसरी घटना के मुताबिक पूरे चंदू गांव निवासी बृजमोहन सोनी पुत्र रामेश्वर सोनी के गेहूं के खेत में शार्ट सर्किट से आग लग गई और आग की तेज लपटों ने कुछ ही क्षणों में लगभग एक बीघे गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया!वहीं ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना कोतवाली पुलिस के माध्यम से फायर ब्रिगेड को दी,लेकिन घंटों बाद भी फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर नहीं पहुंची और ग्रामीणों ने किसी तरह अथक प्रयास के बाद आग को काबू किया और आसपास के खेतों की गेहूं की फसल को सुरक्षित रखने में कामयाब रहे!वहीं लू भरी तेज हवा आग में घी का कार्य कर रही थी,लेकिन गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था!वहीं फायर बिग्रेड के घंटों बाद भी घटनास्थल पर न पहुंचने से ग्रामीणों में फायर बिग्रेड के प्रति खासी नाराजगी दिखी! रिपोर्ट-संदीप कुमार

Click