शिकायत : सम्पूर्ण विद्युतीकरण में समस्याओं का अम्बार

9
photo-01
समस्या की लिस्ट अधीक्षण अभियंता को सौपते सांसद विनोद सोनकर
कौशाम्बी | जनपद में सम्पूर्ण विद्युतीकरण योजना “सौभाग्य” में समस्याओ का अम्बार लगा हुआ है। शुक्रवार को सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर ने समस्याओ की एक सूची बिजली विभाग के अफसरों को सौपी है। यह लिस्ट सांसद कौशाम्बी ने सोशल प्लेट फार्म के जरिये लोकसभा क्षेत्र की जनता से मांग कर तैयार की है। 
 
गौरतलब है कि लोकसभा सीट कौशाम्बी में जनपद की तीन तहसील सिराथू मंझनपुर व् प्रतापगढ़ जिले की बाबागंज व् कुंडा तहसील आई है। जिसमे सौभाग्य योजना के तहत गांव व् उनके मजरों में बिजली पहुंचने का काम कराया गया है। सरकारी आकड़ो के अनुसार “सौभाग्य” से जनपद के 1688 मजरो को बिजली पंहुचा कर संतृप्त करना था। जिसका लक्ष्य बिजली विभाग को दिसंबर 2018 में पूरा कर शासन को रिपोर्ट देनी थी। 
 
बिजली विभाग के लक्ष्य के सापेक्ष काम कर निर्धारित समय के बाद अक्टूबर 2019 में शासन को सम्पूर्ण विद्युतीकरण की रिपोर्ट भेज दी। बिजली विभाग के अफसरों की रिपोर्ट में कितनी सच्चाई थी इसकी बानगी जनपद में उस समय खुल कर सामने आई, जब सांसद विनोद सोनकर ने जनमानस को सोशल प्लेट फार्म का एक लिंक जारी कर उनसे सम्पूर्ण विद्युतीकरण की समस्या मांगी। पिछले एक माह के भीतर जनपद स्तर पर 680 मजरों से शिकायत मिली कि बिजली विभाग के अफसरों ने गांव तक बिजली तो पहुंचे है, लेकिन उस बिजली में एचटी लाइन का करंट दौड़ता है। घरेलू उपयोग के लिए बिजली के खम्भे तार तो खींचे गए है, पर कनेक्शन न होने के कारण लोग बिजली का नहीं कर पा रहे है। 
 
लोकसभा सदस्य विनोद सोनकर ने बताया, बिजली विभाग की आई शिकायतों व् समस्याओ को आज उन्होंने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को ग्राम व् मजरा वार सूची बनाकर सौपा है। अफसरों को निर्देशित भी किया है कि जनता की समस्या यदि गंभीरता से निस्तारित करे। सोशल प्लेट फार्म पर जारी लिंक में जनता से ज्यादातर मामले में गांव में बिजली के पोल होने और बिजली का कनेक्शन न होने की शिकायते की है। 
Click