शिक्षा विभाग का कारनामा, नौनिहालों को बटने आये जूते बीआरसी के शौचालय में मिले

310

वीडियो वायरल के बाद मचा हड़कंप

रायबरेली।प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलो में बच्चों को अच्छी तालीम मिले और उनके पढ़ने लिखने से लेकर ड्रेस और जूते मोजे तक का खर्च उठा कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रही है लेकिन जिले के लापरवाह शिक्षा अधिकारियों की कारगुजारियों की वजह से सरकार की किरकिरी हो रही है। ठंड से बचने के लिए सरकार ने बच्चों को मुफ्त जूते व मोजे दिए हैं लेकिन इस ठंड में बच्चों को पहनने के लिए आये जूते बीआरसी के बदहाल शौचालय में कैद है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। लेकिन बीएसए ने बखूबी अपना पल्ला झाड़ते हुए मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जताई।
जानकारी के अनुसार ऊंचाहार ब्लॉक के अंतर्गत
ब्लाक संसाधन केंद्र के शौचालय में कबाड़ में।बच्चों को जूते दिखाई पड़े।
उल्लेखनीय है कि यह जूते बच्चों में बटने के लिए आये थे लेकिन अधिकारियों की मनमानी के चलते विद्यालय में न पहुंचाकर कबाड़ में फेंक दिया गया। बुधवार को अचानक शौचालय का दरवाजा खुल गया और उसमें रखे जूते बिखर गए
तभी किसी ने वीडियो बनाकर जिम्मेदारों की हरकतों को उजागर कर दिया।
बच्चों के जूते कबाड़ की तरह पडे होने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। ब्लाक संसाधन केंद्र से लेकर जिले के अधिकारियों तक मामले की लीपापोती में लगे रहे। गौरतलब है कि एक ओर जहां प्रकाश सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करती है वही सरकारी मुलाजिम सरकार की किरकिरी कराने से बाज नहीं आते हैं और जिले में बैठे अधिकारी मामले में अपना पल्ला खींच लेते हैं।
इस बारे में बेसिक शिक्षाधिकारी शिवेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click