शुक्रवार को कुलपहाड़ में राजस्वकर्मियों को लगेगी कोविड वैक्सीन

6

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा )
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूसरे चरण में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है . शुक्रवार को होने वाले वैक्सीनेशन में तहसील में तैनात राजस्व विभाग से जुडे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी . एक दिन में सै लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है .
सामु. स्वा. केन्द्र के अधीक्षक डा. अमरीश राजपूत के अनुसार गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में वैक्सीन आ चुकी है जिसे कोल्ड चेन में रखा गया है . शुक्रवार को उपजिलाधिकारी , तहसीलदार , लेखपाल व अमीनों को वैक्सीन लगाई जाएगी . इसके लोग गुरुवार को पूरे हास्पिटल को सेनेटाइज कराया गया . सैनेटाइज रूम , वैक्सीनेशन रूम एवं आब्जरवेशन रूम तैयार कर लिया गया है . फार्मासिस्ट वंदना नायक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं .

Click