शुभ मंगलम् ने बदली हजारों युवक युवतियों की तकदीर

177

शुभ मंगलम के नवीन सेंटर का हुआ उद्घाटन

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित यादव ढाबा के सामने शुभ मंगलम् कंप्यूटर सेंटर एवं एजुकेशनल पॉइंट के नवीन सेंटर का उद्घाटन विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन से किया गया। विदित हो कि शुभ मंगलम कंप्यूटर सेंटर 2005 से लगातार छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा देकर छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को स्वावलंबी बना रहा  है। शुभ मंगलम कंप्यूटर सेंटर से प्रशिक्षण लेकर अब तक हजारों युवा स्वावलंबी बनने के साथ ही सरकारी नौकरियों में जा चुके हैं। शुभ मंगलम कंप्यूटर सेंटर के निदेशक संजय कुमार व सेंटर प्रभारी रंजीत सिंह ने शुभ मंगलम कंप्यूटर सेंटर की नीव उस समय डाली थी जब 15 किलोमीटर के परि क्षेत्र में कोई कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र नहीं था। यही नहीं शुभ मंगलम कंप्यूटर सेन्टर प्रतिवर्ष सैकड़ों गरीब छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर साक्षर बनाने के लिए  जून के महीने में नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देने का सराहनीय कार्य करता है। इसके साथ ही चाहे सामाजिक कार्य हो या राष्ट्रहित में सुमंगलम कंप्यूटर सेंटर कभी पीछे नहीं रहा। समय-समय पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, वृक्षारोपण, मतदाता जागरूकता अभियान, यातायात जागरूकता अभियान चलाकर क्षेत्र के युवक और युवतियों को जागरूक करता रहता है। इस मौके पर युवा समाजसेवी विपिन सिंह,शैलेंद्र सिंह, अमित वर्मा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Click