शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने फसलों को जलाकर किया राख

26

लालगंज(रायबरेली)सरेनी थाना!बुधवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों में शॉर्ट सर्किट से आग लगई!पहली घटना के मुताबिक शार्ट सर्किट से लगी आग से उसुरू गांव में सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जल गई!दमकल कर्मियों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग काबू किया!थाना क्षेत्र के उसुरू गांव के रहने वाले बनवारी लाल की गेहूं की फसल में बुधवार की दोपहर को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई,इससे अफरा-तफरी मच गई! पछुआ हवा ने आग में घी का काम किया और देखते ही देखते कई किसानों की फसल धू-धूकर जलने लगी!ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को घटना से अवगत कराया और चार ट्रैक्टरों से फसल को काटकर आग की सीमा से दूर किया!इस बीच दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाना शुरू किया,करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू हुई,लेकिन देवी प्रसाद, मनोज वर्मा,गोले सिंह,पिंटू वर्मा, सुशील,राम सिंह,सौरभ पटेल, समेत तीन दर्जन किसानों की फसल आग से तबाह हो गई!इस संबंध में हल्का लेखपाल अमर सिंह का कहना है कि अधिकांश खेतों में पराली खड़ी थी गेहूं की बाली काट ली गई थी,इसमें पराली जली है!सिर्फ एक किसान का एक बीघा साठा गेहूं जला है, उससे पासबुक ले ली गई है शीघ्र ही मुआवजा दिलाया जाएगा!वहीं दूसरी घटना के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर्वतखेडा गांव के धुन्नी के खेत में भी शार्ट सर्किट से आग लग गई और आग की तेज लपटों ने हवा के साथ मिलकर तांडव मचा दिया और देखते ही देखते धुन्नी की 12 बिस्बा गेहूं की फसल जलाकर राख कर दिया और दोपहर में तेज हवा के चलते आग ने पडोसी किसान पूर्व प्रधान रामबरन यादव की 15 बिस्बा,बिमला देवी,महावीर,सर्वेश मौर्या की 12-12 बिस्बा व चंदन मौर्या की 10 बिस्बा गेहूं की फसल को जलाकर नष्ट कर दिया!वहीं इस बीच ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को आगजनी की सूचना दी,लेकिन सूचना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पहुंची,तब तक ग्रामीणों ने घंटों की कडी मशक्कत के बाद तेज धूप में आग पर काबू पा लिया था!वहीं ग्रामीणों ने जब मामले की जानकारी हल्का लेखपाल सत्य प्रकाश को देनी चाही तो हल्का लेखपाल सत्य प्रकाश ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click