रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा :–श्रम विभाग के सौजन्य से शहर के मण्डपम मैरिज हाउस में आज श्रमिकों के लिए विशेष कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन आज जिलाधिकारी बाँदा ने किया ।
गौरतलब है कि आज श्रम विभाग के सौजन्य से शहर के मण्डपम मैरिज हाउस में श्रमिकों के लिए विशेष कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन आज जिलाधिकारी बाँदा आनन्द कुमार सिंह ने किया । जिलाधिकारी ने कहा कि आप स्वयं टीकाकरण करवाये साथ ही आस पड़ोस में रहने वालों को भी वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करे । ताकि कोविड की महामारी से बचा जा सके ।कार्यक्रम में श्रम विभाग में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों के साथ साथ उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य स्निनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिको एवं असंगठित क्षेत्र के कर्मकारो को टीका लगवाया गया । कार्यक्रम में 200 से अधिक श्रमिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम में डॉ एम0सी0पाल उप चिकित्सा अधिकारी, राजीव कुमार सिंह उप श्रमायुक्त , महेन्द्र शुक्ला श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सुनील कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मो0 इम्तियाज वरिष्ठ सहायक, शिवा कान्त वर्मा सहायक लेखाकार तथा मेडिकल टीम में राधा शर्मा ए0आर0ओ0, उषा देवी, देव कुवर, कालिन्द्री मिश्रा व आराधना पाल उपस्थित रही ।