श्री बाल्हेश्वर मंदिर का 65वाँ पुष्प श्रृंगार समारोह धूमधाम पूर्वक संपन्न

13

*बाबा भोलेनाथ का प्रसिद्ध शक्तिपीठ है बाल्हेश्वर मंदिर*

*रिपोर्ट-संदीप कुमार फिजा*

*लालगंज रायबरेली*-डलमऊ विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐहार के बाल्हेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में दो दिवसीय लगता विशाल मेला महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर श्री बाल्हेश्वर महादेव का 65 वां पुष्प श्रंगार समारोह धूमधाम पूर्वक संपन्न हुआ दो दिन तक चले मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किये तथा कानपुर के श्रृंगारिया संतोष सैनी के द्वारा किए गए अद्भुत मनोरम पुष्प श्रृंगार झांकी का आनंद उठाया श्री जन कल्याण समिति ऐहार के तत्वाधान में आयोजित समारोह हुआ

*महाशिवरात्रि में लगता दो दिन विशाल मेला*

बाल्हेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में विशाल मेला लगता है जिसमें क्षेत्रीय सहित दूर-दूर से लोग आते और पूजन-अर्चन के साथ मेले में घरेलू वस्तुओं की खरीदारी भी करते हैं। साथ बच्चे झूला-सर्कस जलेबी चार्ट चौमिन बर्गर का जमकर आनंद लिया इस मेले में आसपास के लाखों लोग आते दूर-दूर तक के बड़े-बड़े झूला सर्कल सहित दुकाने आती हैं। जो मेले में आकर्षण का केंद्र रहती हैं। इस विशाल मेला में हजारों की तादाद में लोग बाबा के दर्शन करने के लिए बेल पत्र एवं दूध लेकर जलाभिषेक कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया महाशिवरात्रि के पर्व पर लगने वाला यह विशाल मेला दो दिन चलता मेला का आयोजन इस मेला में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त एवं सुरक्षा के पूर्ण उपाय किए जाते हैं। मेला कमेटी मेला परिसर का सुंदरीकरण एवं बाहर से आने वाले दुकानो का परिसर मे लगाने की व्यवस्था भी कमेटी अपनी देखरेख में कराती है। इस वर्ष मेला में अपार भीड़ जुटी लोगों ने जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया है।

*श्री जन कल्याण समिति ने निष्पक्ष, उत्कृष्ट पत्रकारों को किया सम्मानित*

समाजसेवी मनोज द्विवेदी दादा श्री चेयरमैन श्री फाउंडेशन द्वारा श्रृंगार पट्अनावरण किया गया उक्त अवसर पर जनपद के निष्पक्ष, उत्कृष्ट पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला, राजकिशोर सिंह, अतुल त्रिपाठी,संदीप कुमार फिजा,यतींद्र सिंह चौहान चद्रशेखर सिंह शिवम गुप्ता ,और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रेश त्रिवेदी सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों को समिति द्वारा सम्मान पत्र भेंट किया गया यह सम्मान पत्र उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता एवं श्री बाल्हेश्वर महादेव मंदिर की दिव्यता भव्यता को लगातार प्रकाशित करने के लिए प्रदान किया गया साथ ही पर्यावरणविद महादेव सिंह जी को मंदिर परिसर में सैकड़ों पेड़ रोपित करने एवं अपनी कीमती जमीन में बालेश्वर महादेव का निशुल्क मेला लगवाने के लिए श्रीमती राजकुमारी बाजपेई को समिति ने सम्मानित किया

*श्री कृष्ण जन्म नाटक का किया गया मंचन*

श्री कृष्ण जन्म नाटक का मंचन किया गया जिसको हजारों दर्शकों ने खूब सराहा जिसमें कंस की भूमिका में राजा शुक्ला उग्रसेन राकेश कुमार मिश्र, वसुदेव दीपू शुक्ला, और श्री कृष्ण के रूप में आर्यन शुक्ला तथा देवकी के अभिनेता श्याम शुक्ला ने बहुत ही सराहनीय अभिनय किया दो दिन तक चले मेले मैं सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पुलिस बल की भूमिका सराहनीय रही कार्यक्रम के संयोजक कीर्ति मनोहर शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया बबुआ अवस्थी ,अखिलेश पांडे, आयुष पांडे ,विकास शुक्ला, दिशु शुक्ला राकेश शुक्ला ,पंडित झिलमिल जी महाराज ,पंडित संजू तिवारी पंडित टेनी बाबा,रामू वर्मा, सूर्य प्रसाद मिश्र मनोज पांडे, शैलू सिंह, शिव बरन, चौड़िया राय जितेंद्र यादव,अतुल मिश्रा, इंद्रेश सिंह ,राजेंद्र तिवारी प्रदीप कुमार तिवारी, राम शंकर तिवारी, मुन्ना तिवारी, श्यामू शुक्ला, मोनू मिश्र विनय त्रिवेदी, कमल शुक्ला आलोक श्रीवास्तव, पूनम शुक्ला आदि कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा रंग मंच का संचालन कीर्ति मनोहर शुक्ला एवं शिवेंद्र शुक्ला ने किया इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी गोविंद अवस्थी द्वारा मेला संयोजन के लिए सूर्य प्रसाद मिश्र एवं विशेष कमेंट्री के लिए दीनानाथ यादव को मोबाइल प्रदान किया मुख्य अतिथि दादा श्री के साथ उनकी धर्मपत्नी समाज सेविका सुधा द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि पिंटू बाजपेई और सतीश सिंह उपस्थित रहे रंगमंच का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य दीपक सोनी ने किया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी, मुन्नू प्रसाद बाजपेई, हितेंद्र यादव द्वारा मेला व्यवस्था में बहुत ही सराहनीय योगदान दिया गया।

*घूमता है गुंबद का त्रिशूल*

लोग कहते हैं कि बालेश्वर मंदिर के ऊपर बने गुम्मद पर लगे त्रिशूल दिनभर सूर्य की गति के साथ साथ अपने स्थान पर घूमता है। सनातन श्रद्धा भक्ति और विश्वास के प्रति इस मंदिर में गैर जनपदों से भी लोग पूजा अर्चना करने के को आते हैं। नव वर्ष पर हजारों की संख्या में भक्त पैदल मंदिर पहुंचकर सुखी जीवन के लिए पूजन का अर्चना करते हैं एवं अपने दिन की शुरुआत करते हैं ।

*सुबह-शाम मंदिर में प्रतिदिन ससंगीत होती आरती -पंडित झिलमिल जी महाराज*

पंडित झिलमिल जी महाराज मंदिर में प्रतिदिन का ससंगीत होती है आरती बाबा बाल्हेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित झिलमिल जी महाराज जी कहते हैं यहां सच्चे मन से मांगी गई मुराद अवश्य पूरी होती है यहां पर हर सुबह सायंकाल का ससंगीत आरती होती है जिसमें काफी संख्या में लोग प्रतिभाग कर पूजा अर्चना करते हैं और भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं।

*मेला परिसर में बिछडे बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द*

बाल्हेश्वर मंदिर में मेला देखने व दर्शन करने आए श्रृद्धालुओं के साथ आये बच्चे अपने परिजनों से बिछड गये थे!प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा उनकी तलाश शुरू की गई जिसके परिणामस्वरूप सभी बच्चों को मंदिर परिसर से ही सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया!मेला में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त एवं सुरक्षा के पूर्ण उपाय किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लालगंज पुलिस व मेला कमेटी सुरक्षा व्यवस्था की टीम सराहनीय योगदान दिया।

Click