श्री रामचरितमानस अखंड पाठ के संपन्न हुआ विदाई समारोह

30

यह विदाई नहीं बल्कि उन्नति समारोह है : भीम सिंह
लालगंज(रायबरेली)सरेनी!स्थानीय विद्यालय एस० एम० सिंह सरस्वती विद्या मंदिर में श्री रामचरितमानस अखंड पाठ के बाद हवन पूजन के साथ वर्तमान सत्र के इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न हुआ।छात्रा दीक्षा पाण्डेय के विदाई गीत पर सभी की आंखें नम हो गई,जबकि इंटरमीडिएट के छात्र अभय ने कहा कि मैं तो डाली के उन पत्तों की तरह हूं जो न चाहते हुए भी टूट कर गिर जाते हैं और नई कोपलों के लिए स्थान छोड़ देते हैं।इसे सुनकर उपस्थित सभी जनों की आंखों में आंसू आ गए।प्रबंधक भीम सिंह ने कहा कि यह विदाई नहीं बल्कि उन्नति समारोह है!हम सब की शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं कि आप सभी जीवन में सफलता के नए सोपान स्थापित करें।प्रधानाचार्य मंजय सिंह ने कहा कि विद्यालय हर सुख दु:ख में आपके साथ है!इसके साथ ही वरिष्ठ अध्यापक स्वामी दयाल व प्रभाकर सिंह ने कहा कि विदाई के क्षण तो हमेशा ही दु:खदाई होते हैं किंतु यह विदाई भावी जीवन के पथ पर सफलताओं के लक्ष्य की ओर बढ़ने की शुभकामनाएं देने हेतु है!अतः यह समारोह खुशी व गम का मिश्रण है।कार्यक्रम के अगले भाग में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में वर्तमान सत्र में शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले बच्चों को उनके कक्षाध्यापकों ब्रजेश,महेंद्र व अमित के साथ प्रबंधक द्वारा प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया!सम्मानित होने वाले बच्चों में दीपांश,सन्नो,सोनी,प्रतिभा,सौम्या, भूमिका,स्वाति,शिवानी,शालू शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में व्यवस्था प्रमुख अंजय सिंह द्वारा बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हेतु टिप्स दिए गए!साथ ही परीक्षा सामग्री वितरित की गई।इस मौके पर गायत्री,सावित्री,रेखा,सविता, अभिषेक,विजयेंद्र,रोशन,धर्मेंद्र, सुनील,सचिन,प्रभाकर सिंह, अजय,नेहा,पूजा,कीर्ति,प्रज्ञा, अंशिका,कैक्सा,सेजल आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click