श्री रुद्र महायज्ञ एवं शिवपुराण ज्ञान कथा का गुढ़ा में आज से होगा शुभारम्भ

18

महोबा , श्री श्री 1008 रूद्र महायज्ञ एवं शिवपुराण ज्ञान कथा एवं पंच कुण्डीय महायज्ञ श्री श्री महावीर मन्दिर किशोर तालाब गुढ़ा में होना है। गुड़ा गांव इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा धार्मिक गांव माना जाता है। इस गांव के लोग कोई भी धार्मिक कार्यक्रम हो तुरंत बढ़ चढ़कर बिना संकोच किए आगे आते है। ग्राम गुढ़ा पहली यज्ञ 1978 में चंदेल बब्बा ने की दूसरी यज्ञ 1991 तीसरी यज्ञ 2009, चौथी यज्ञ 2011, यह पांचवीं यज्ञ 2024 में सभी ग्रामवासियों के सहयोग से आज रविवार से प्रारंभ होगा 22 मई 2024 को यज्ञ समापन पूर्णाहुति और भंडारा शिव महापुराण यजमान इस यज्ञ के यज्ञाचार्य पंडित विनोद कुमार रिछारिया रहेंगे। पारीक्षत प्रियंका नीतेश कुमार राजपूत, यज्ञ प्रभात यज्ञ  यजमान सुनीता देवी उमाशंकर सोनी शिवपुराण प्रवक्ता संत शिरोमणि शिवचेतन्य महाराज अन्तराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता (ऋषिकेश) आयोजक सभी ग्रामवासी होंगे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click