प्रतापगढ़- संगम यूथ फाउण्डेशन युवा विकास और सामाजिक सेवा कार्यों के लिए निरन्तर कार्यरत यह अखिल भारतीय संस्था प्रतापगढ़ लोकसभा के लोकप्रिय सांसद संगम लाल गुप्ता के छोटे भाई दिनेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिले के साथ उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में उल्लेखनीय कार्य करते हुए अब मध्यप्रदेश के विन्ध्य क्षेत्र में स्थित सीमान्त जिले रीवा के युवा वर्ग और प्रवासी मजदूरों के विकास हेतु यथासंभव प्रयास का श्रीगणेश इस कॅरोना संक्रमण कॉल में कर चुकी है। गौरतलब है कि संगम यूथ फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में इस वैश्विक महामारी से सुरक्षा के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यप्रणाली में कदम से कदम मिलाकर कार्यकताओं द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए फाउण्डेशन ने विन्ध्य क्षेत्र के रीवा जिले की सिरमौर, गुढ़, रीवा 3 विधानसभाओं में कॅरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए कार्य किया जा रहा हैं।
संगम यूथ फाउण्डेशन,रीवा-मध्यप्रदेश के रीजनल क्वार्डिनेटर आनन्द सिंह शिल्पी जोकि प्रतापगढ़ जिले के वर्तमान भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हैं ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता जी के निर्देश पर संस्था के उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि लोकेश गुप्ता ने फाउण्डेशन के विस्तार सम्बन्धी एक महत्वपूर्ण बैठक में ली और उक्त बैठक का महत्वपूर्ण बिन्दु संस्था के कार्यो का विन्ध्य क्षेत्र में समुचित विकास और कॅरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु जनमानस को जागरूक करना और आवश्यक उपकरणों को उपलब्ध कराते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराना। बैठक के दौरान फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष लोकेश गुप्ता की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि एक लाख परिवारों तक कॅरोना से सुरक्षा हेतु साबुन और मास्क वितरण का कार्य किया जाएगा और युवा विकास एवं क्षेत्र के आदिवासी समाज व प्रवासी कामगारों के यथासम्भव सहयोग की दिशा में कार्य किया जाएगा ततपश्चात बैठक में लिए गए निर्णय पर संस्था अध्यक्ष की सहमति के साथ लोकेश गुप्ता के नेतृत्व में जीवला, निपानिया,भटलो,बकिया आदि ग्रामों में मास्क और साबुन वितरित किया गया इस वितरण कार्य के क्रम को विंध्य क्षेत्र में आगे बढाते हुए रीजनल क्वार्डिनेटर आनन्द सिंह शिल्पी ने रीवा जिले के युवा साथियों के साथ रीवा नगर निगम सीमाक्षेत्र के पी.टी.एस., समान तिराहा, खुटेही, महाजन टोला, बिछिया, चिरहुला कॉलोनी आदि स्थानों पर साबुन एवं मास्क वितरण का कार्य किया गया साथ ही साथ संगम यूथ फाउण्डेशन के सामाजिक उत्थान की दिशा में किए जा रहे कार्यो और केन्द्र व प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी स्थानीय जनमानस को दी गई।
संगम यूथ फाउण्डेशन के कार्यों को रीवा जिले में स्थानीय सहयोग के लिए विन्ध्या कंस्ट्रक्शन कम्पनी के डायरेक्टर रविशंकर पाण्डेय ने सहयोग देते हुए संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगम यूथ फाउण्डेशन का रीवा जिले में हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है संस्था के कार्यो और उसके उद्देश्य वास्तविकता की जड़ से जुड़े हुए हैं और मुझे बहुत हर्ष है कि सामाजिक हित के कार्यो में मैँ इस संस्था के माध्यम से अपना कुछ योगदान कर अपने क्षेत्र के युवा वर्ग एवं आदिवासी समाज के जनमानस का सहयोग में भूमिका सुनिश्चित करूँगा और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि यह अवांछित कॅरोना संक्रमण हमारे क्षेत्र व देश से जल्द से जल्द समाप्त हो साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता से भेंट करने हेतु विन्ध्य क्षेत्र में उनको आमंत्रित किया। बैठक एवं वितरण कार्य के समय सांसद प्रतिनिधि प्रतापगढ़ लोकेश गुप्ता, भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष आनन्द सिंह शिल्पी, युवा मोर्चा सतना नेता देवेश्वर मिश्रा, आकाश सिंह, योगराज सिंह, रोहित वर्मा, राजमणी साकेत, सदन सोनी, रामनिरंजन मल्लाह, सज्जन सिंह, कैलाश पटेल सहित अनेकों युवा कार्यकर्ता व स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट