महोबा , संविधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम द्वारा पुलिस कार्यालय अधिकारी एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी प्रदान की गयी तथा संविधान में निहित मूल्यों, आदर्शों, उद्देशिका को स्मरण कराते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में संविधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों, कार्यालय पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाने में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ ली कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्प लेते हैं।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
संविधान दिवस पर दिलाई गई राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ
Click