संविधान में वर्णित कर्तव्यों का सभी को ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए: जिलाधिकारी

15

राकेश कुमार अग्रवाल

महोबा: 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट भवन में झंडारोहण किया तथा मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलायी।इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी को संबोधित किया।
इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट ने उपस्थित जनसमूह सहित सम्पूर्ण जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग संविधान में वर्णित कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए अपनी-अपनी भूमिका को ईमानदारी से निभाएं।उन्होंने कहा कि हम सभी की देश निर्माण में अहम भूमिका है।सभी अधिकारी व कर्मचारी गण जनकल्याण हेतु चलायी जा रहीं सरकार की योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कर अच्छे समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।इस दौरान जिला उपभोक्ता आयोग के न्यायाधीश व अध्यक्ष सूबेदार यादव ने देश की आज़ादी में जान न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की तथा गणतंत्र स्थापना व संविधान निर्माण के अनछुए पहलुओं के बारे में जानकारी दी।मौके पर डीएसओ एसपी शाक्य ने संविधान निर्माण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी।
दौरान विचार गोष्ठी एसडीएम आरएस वर्मा, डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार व सौरभ पांडेय, प्रभारी एनआईसी योगेंद्र सिंह परिहार, सूचना अधिकारी सतीश यादव, ईडीएम पुष्पेंद्र निरंजन, ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष चौबे, खाद्य संरक्षा अधिकारी सनोज कुमार, एलबीए रामरतन वर्मा, जे ए किशोरी लाल सहित कलेक्ट्रेट के समस्त कार्मिक मौजूद रहे।

Click