बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा बाजार के पास प्रयागराज हाईवे पर शनिवार शाम अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकी बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद बीकापुर कोतवाली के उपनिरीक्षक जय किशोर अवस्थी, जितेंद्र प्रताप सिंह, अविनाश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आए। जांच पड़ताल के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक संत कुमार मौर्य ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक को गंभीर चोटे होने चलते बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया है। सड़क दुर्घटना की चपेट में आए एक युवक के जेब से केएनआई सुलतानपुर का परिचय पत्र प्राप्त हुआ। जो बीएससी एजी का छात्र बताया जाता है। जिस आधार पर पुलिस ने परिचय पत्र पर अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क कर परिजनों को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक युवक की पहचान राजेश कुमार 24 वर्ष पुत्र त्रिभुवन निवासी पुरे काशीराम पोस्ट डोभीयारा हलियापुर सुल्तान के रूप में तथा घायल युवक की पहचान सूरज 22 वर्ष पुत्र रामकुमार निवासी महुलारा मिल्कीपुर के रूप में की। युवक की मौत मौत की जानकारी होती ही अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पिछले कुछ समय से प्रयागराज हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ने से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा युवक गंभीर
Click