बांदा। कोरोना महामारी के बीच गरीबों व असहायों को राहत पहुंचाते हुए सदर विधायक की पूरी टीम करीब 25 दिन से लगातार लंच पैकेट और मोदी राशन किट वितरण का अभियान छेड़े हुए है। विधायक ने शनिवार को जहां शहर के किलेदार का पुरवा, शंकर नगर, राजपूत नगर आदि इलाकों में करीब दो सैकड़ा से अधिक राशन किट वितरित की, वहीं विधायक की टीम के लोग कैंप कार्यालय से छह हजार मोदी लंच पैकेट भी बांट रहे हैं। ऐसे ही खिन्नी नाका सामुदायिक रसोई से तीन हजार और अलीगंज रसोई से दो हजार लंच पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। विधायक की इस दरियादिली ने जिले के लोगों में उनकी लोकप्रियता में खासा इजाफा हुआ है और राशन व लंच पैकेट पाने वाले गरीब विधायक को दुआएं दे रहे हैं।शनिवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने शहर के किलेदार का पुरवा, राजपूत नगर व शंकर नगर इलाके में पहुंचकर गरीब परिवारोें को मोदी राशन सामग्री किट प्रदान की। विधायक ने किलेदार का पुरवा में 120, राजपूत नगर में 70, शंकर नगर में 20 राशन किट बांटी है। इसी तरह विधायक के डीएम कालोनी स्थित कैंप कार्यालय में लॉकडाउन के पहले दिन से शुरू हुआ लंच पैकेट वितरण अभियान लगातार 25वें दिन भी जारी रहा, वहीं अलीगंज व खिन्नी नाका स्थित स्कूलों में खुली सामुदायिक रसोई में भी गरीबों के लिए नियमित भेजन पक रहा है। विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने बताया कि विधायक केे कैम्प कार्यालय में 85 लंच पैकेट से शुरू हुई मुहिम शनिवार को छह हजार लंच पैकेट तक पहुंच गई। वहीं अलीगंज स्थित रसोई से दो हजार व खिन्नी नाका रसोई से तीन हजार लंच पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। लंच पैकेट व राशन सामग्री वितरण में विधायक की टीम के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता पूरा सहयोग कर रहे हैं। लॉकडाउन की शुरूआत से ही विधायक की अगुवाई में महुआ, बड़ोखर, बिसंडा आदि ब्लाकों के करीब आधा सैकड़ा गांवों में मोदी राशन सामग्री किट पहुंचाई जा चुकी है। राशन सामग्री किट पहुंचाने का अभियान लगातार जारी है। लंच पैकेट व राशन सामग्री वितरण को लेकर विधायक प्रकाश द्विवेदी स्वयं मानीटरिंग करके जरूरतमंदों तक सामग्री पहुंचाने का संकल्प पूरा कर रहे हैं। विधायक की नेक दिली की सराहना विधानसभा क्षेत्र के साथ ही समूचे जनपद में हो रही है और लंच पैकेट व राशन सामग्री से लाभान्वित होने वाले गरीब विधायक को रात दिन दुआओं से नवाज रहे हैं। विधायक का कहना है कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उनका संकल्प निश्चित है और किसी को भी राशन या भेजन की कमी से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। विधायक की इस मुहिम में विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर द्विवेदी, भाजपा जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला मंत्री पंकज रैकवार, रोहित नंदन, संतोष राजपूत, मंगल राजपूत आदि शामिल रहे।
सदर विधायक ने गरीबों को बाँटी राशन किट
Click