सभासदों ने मुख्यमंत्री से लगाई वंचितों को राशन कार्ड जारी करने की गुहार

12

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा) । भूमिहीन होने व लाकडाउन के कारण मजदूरी न मिल पाने के चलते रोजी रोटी के संकट से जूझ रहे हजारों परिवारों को राशन कार्ड जारी कराने की मांग को लेकर नगर पंचायत के सभी सभासदों ने अब मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

नगर पंचायत कुलपहाड के सभासदों सुरेश कुमार विश्वकर्मा, विमलेश, ममता, केशकली, सोमवती, धर्मेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, बेबी देवी, अमित पाल सिंह, व सुरेश कुमार साहू ने संयुक्त रूप से तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा को सौंपा। मांग पत्र में असहायों, निर्धनों व भूमिहीनों को राशन कार्ड जारी करने की मांग की गयी है. सभासदों के अनुसार पहले मुनादी करवा कर पात्र लोगों से आनलाइन आवेदन जमा करवाए गए। आवेदन पत्रों की जांच भी की गई।

लेकिन जिला पूर्ति विभाग ने यह कहकर अडंगा लगा दिया है कि २०११ की जनगणना के ६४% के सापेक्ष नगर में ७४% राशन कार्ड पहले से बन चुके हैं. ऐसे में अब नए राशन कार्ड जारी नहीं हो सकते। सभासदों के अनुसार २०११ के मुकाबले नगर की आबादी २५% बढ गई है। दूसरा लाकडाउन के कारण दो माह से लोगों की बची खुची जमा पूंजी भी खत्म हो गई है। ऐसे में उनके समक्ष भुखमरी के हालात हैं। मानवीयता के आधार पर राशन कार्ड जारी किए जाना वक्त की जरूरत है।

Click