विकसित भारत के निर्माण के लिए सत्यनिष्ठा से कार्य को पूरा करें- असीम अरुण
अयोध्या मंडल के सभी जिलों से अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
विभागीय योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पारदर्शी तरीके से पहुँचाने पर हुई चर्चा।
हम सब को विकसित भारत के निर्माण में जुटना है यह तभी संभव है जब हम अपने काम को सत्य निष्ठां और पूर्णता के साथ करेंगे। यह बातें समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने सर्किट हाउस में विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक में कही। इस मौके पर जिलों से आये अधिकारियों ने योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया। बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई। मंत्री श्री असीम अरुण ने इस मौके पर अधिकारीयों से सुझाव माँगा कि योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया को कैसे सरल और पारदर्शी बनाया जा सकता है। जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की इन योजनाओं का लाभ आसानी से पहुँचाया जा सके।
समाज कल्याण मंत्री ने इसके साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि योजनाओं में पिछले वर्ष जो त्रुटियाँ देखने को मिली हैं उनको इस वर्ष किसी भी हालत में दूर किया जाये। ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटने पाए। बैठक में समाज कल्याण विभाग के निदेशक श्री कुमार प्रशांत, संयुक्त निदेशक, निदेशालय श्री एस.के. बिसेन, उप निदेशक समाज कल्याण अयोध्या मंडल श्री राकेश रमण सहित अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी और बाराबंकी के जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री श्री असीम अरुण ने अयोध्या स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। इस मौके पर आश्रम में बुजुर्गों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में मंत्री ने जाना। उन्होंने वहां रहने वाले बुजुर्गों से जाना कि सरकार द्वारा जो सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं वो आश्रम में रहने वालों तक पहुँच रही है या नहीं। श्री अरुण ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृद्धाश्रम की सुविधाओं को और दुरुस्त किया जाये ताकि यहाँ रहने वालों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में वृद्धाश्रम का सञ्चालन किया जा रहा है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
समाज कल्याण विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक
Click