समाजसेवी डॉ. नईम व उनके परिवार ने गरीबों को बाँटा राशन

60

बाँदा। उत्तर प्रदेश के बाँदा मे कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के चलते बंदी के दौरान गरीबों, मजदूरी पेशा लोगों को जो रोज कमाने खाने वाले लोग है उन्हें राशन में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, चीनी आदि बाँटा गया ।

आपको बता दें कि जिस तरह से इस वैश्विक महामारी में लाग डाउन होने के बाद जिस तरीके से गरीब मजदूर लोग भूख और प्यास से परेशान है ऐसे वक्त में ऐसे समाजसेवी मददगार बनकर आगे आ रहे हैं और भूखे निराश्रित परेशान लोगों को खाना राशन बांटा जा रहा है ताकि लोग भूख से परेशान ना हो।

समाजसेवी डॉ नईम ने बताया कि जो लोग परेशान है खाने को नहीं है उन्हें भूखा नहीं रहने दिया जायेगा। जिन लोगों के घरों में खाने को नहीं है और राशन नहीं है वह सम्पर्क कर राशन प्राप्त कर सकते हैं। बराबर उनकी मदद की जायेगी।

Click