सरकारी काम में बाधा डालने का मुक़दमा दर्ज

130

लेखपाल ने तहरीर दे कर की शिकायत

रिपोर्ट – अशोक यादव

महाराजगंज (रायबरेली)। प्रवासी श्रमिकों के संबंध में हल्का क्षेत्र में सूचना एकत्र कर रहे लेखपाल के साथ सरकारी काम में बाधा डालते हुए लाक डाउन का उल्लंघन करते हुए लेखपाल को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना कोतवाली क्षेत्र के माझगांव की है कोतवाली पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तहसील में तैनात लेखपाल गंभीर सिंह पुत्र जगदंबा प्रकाश सिंह निवासी रूपामऊ ने दिए हुए तहरीर मै बताया। कि में अपने हल्का क्षेत्र माझगांव में 25 मई को प्रवासी श्रमिकों के संबंध में सूचना एकत्र करने के लिए माझगांव चौराहे पर बैठा था और लोक सेवक होने के कारण अपना कार्य कर रहा था तभी माझगांव निवासी राजकुमार सिंह पुत्र जगदेव सिंह सरकारी काम में बाधा डालते हुए लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए मुझे गालियां देते हो जान से मारने की धमकी दी एस एस आई प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही है।

Click