पीसीएफ खरीद केंद्र में गेहूं की पहली खरीद

6

मौदहा हमीरपुर। सरकारी गेहूं खरीद में लगातार 11 दिन तक सन्नाटे के बाद कस्बा के मंडी स्थित पीसीएफ खरीद केंद्र में आज पहली खरीद की बोहनी हुई वही अभी तक क्षेत्रीय किसान सेवा सहकारी समिति में एक दाना भी नहीं खरीदा जा सका वही मंडी स्थित विपणन शाखा में खरीद पूरी तरह ठप है खरीद केंद्र में ताला पड़ा है और कोई भी कर्मचारी व प्रभारी केंद्र के आसपास नजर नहीं आ रहे थे। जिससे कई किसान खरीद के लिए जानकारी लेने आए थे वापस लौट गए।
गेहूं खरीद केंद्र की गति ना सिर्फ धीमी है बल्कि अभी तक कई केंद्र मैं खरीद ही नहीं उठ रही खरीद प्रभारियों से बात करने पर उनका कहना है कि मंडी में अच्छा भाव होने पर किसान फिलहाल उनके केंद्रों में नहीं आ रहा है जब के किसान पंजीयन सहित कई समस्याएं बताकर खरीद केंद्रों से कन्नी काट रहा है और यही वजह है कि खुले बाजार में लगातार गेहूं की बिक्री बढ़ रही है सरकारी केंद्र कुछ को छोड़कर दूसरे सन्नाटा है।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click