सरकारी स्कूल की निर्माणाधीन सटरिंग खोलते समय गिरा छज्जा, एक मजदूर की दब कर हुई मौत

11

रिपोर्ट – हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर । कुरारा विकास खंड क्षेत्र के एक गांव में सरकारी स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा जिसमें गेट की स्लेपिंग का कार्य चल रहा था। गेट की स्लेपिंग पिछले एक सप्ताह पड़ी थी। जिसको ठेकेदारों द्वारा शीघ्र खुलवाने पर यह हादसा हुआ जिसकी चपेट में एक मजदूर के आने से उसकी मौत हो गई।

हमीरपुर जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी ग्रामपंचायत के मजरे इंदपुरी गांव निवासी बिनोद 25 वर्षीय पुत्र राम खिलावन निषाद बरौली गांव स्थित निर्माणाधीन स्कूल पर मजदूरी कर रहा था शनिवार की दोपहर गेट की सटरिंग खोल रहा था तभी छत गिर जाने से नव युवक चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना कि जानकारी होते ही परिजन में कोहराम मचा हुआ वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उसकी शादी कुछ वर्षों पूर्व हुई थी जिसकी दो वर्षीय मासूम बच्ची है। जिसका मजदूरी कर भरण पोषण करता था। भाई लाला राम निषाद ने बताया कि घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिलने पर मौके पर जाकर देखा तो उसके सिर पर लोहे छड़ घुसी थी जिसकी हालत नाज़ुक थी आनन फानन में एम्बुलेंस की मदद से समुदाय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल से रिफर कर दिया कानपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जिसकी जानकारी परिजनों को होते ही कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Click