रिपोर्ट-एडवोकेट शम्सी रिज़्वी
परशदेपुर (रायबरेली) सलोन सीओ इंद्रपाल सिंह ने कुछ महीनों पहले हुई डाकघर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए शातिर अपराधियो को पकड़ कर जेल भेज दिया।सलोन सीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सलोन कस्बा स्थित डाक घर में हुई चोरी के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है इन्ही लोगो ने बाद में प्रतापगढ़ के ज्वेलर्स के यहां भी चोरी की थी।ये आरोपी उपडाकघर मे तिजोरी से 50 हज़ार रुपये चोरी कर ले गए थे।इनके पास से ₹53000 नगद एक अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद तमंचा दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 10 जोड़ी पायल सफेद धातु, 10 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु, पांच अदद अंगूठी पीली धातु, दो अदद पीली धातु, एक जोड़ी झुमका पीली धातु, एक अदद कटर,चार अदद की पैड मोबाइल तथा एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए युवक में नोहर का पुरवा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ निवासी राकेश गुप्ता,शेखपुर लवाना भवानीगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ निवासी रज्जन सोनी,रामपुर भटौली मजरे मलिकपुर जनपद प्रतापगढ़ निवासी गोविंद शामिल है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, उपनिरीक्षक पंकज कुमार,आरक्षी अनिल दिक्षित, आरक्षी रवि चौरसिया, आरक्षी सर्वेश यादव, आरक्षी लक्ष्मीकांत यादव व आरक्षी चालक राधेश्याम गौड़ शामिल है।सी ओ ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।