सलोन रायबरेली –इन्दिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र मुंशीगंज अमेठी के तत्वाधान में सलोन कस्बे के मानिकपुर रोड स्थित सोनार घर में निशुल्क आँख का विशाल मेगा कैम्प का आयोजन किया गया।क्षेत्र के दूर दराज से आये कुल 275 नेत्र रोगियों का कुशल चिकित्सको द्दारा नेत्र परीक्षण किया गया।शिविर में 98 मोतियाबिंद नेत्र रोगियों को इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय लखनऊ आने के लिये सलाह दी गयी।
जंहा पर मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।कैम्प के आयोजक चन्द्र शेखर रस्तोगी ने बताया कि नेत्र शिविर के माध्यम से गरीब व असहाय लोगो की मदद करना हमारा परम् धर्म व कर्तव्य है।इस कैम्प का आयोजन विगत दो दशक से आयोजित किया जा रहा है।इस मौके पर नेत्र सर्जन डा0 दीप पाठक, टीम संचालक कल्पनाथ यादव, प्रीती, हेमा सोनी, नीलम, पूजा, बृजबाला, अंकिता व शिवम रस्तोगी, नीटू रस्तोगी समेत नेत्र चिकित्सालय की टीम मौजूद रही।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट