पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा “शक्ति दीदी” कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद महोबा के समस्त थानों में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारी/ महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों, कस्बों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं से अवगत होकर उनको सुरक्षित परिवेश उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें उच्चाधिकारियों के नम्बर प्रदान किये करते हुये उ.प्र. सरकारी द्वारा उनके हित में चलाई जा रही विभिन्न लाभप्रद योजनाओं/हेल्पलाइन नम्बर जैसे- (वूमेन पावर लाइन 1090), (महिला हेल्प लाइन 181), (एम्बुलेंस सेवा 108),(मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 1076), (पुलिस आपातकालीन सेवा 112), (चाइल्ड हेल्पलाइन 1098), (स्वास्थ्य सेवा 102), (ऑन लाइन साइबर फ्राड हेल्प लाइन नं-1930) आदि नम्बरों के सम्बंध में जानकारी प्रदान प्रदान करते हुए बेझिझक इन हेल्प लाइन नम्बरों पर शिकायत करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सभी थानों में संचालित महिला हेल्पडेस्क के विषय में जानकारी दी जा रही है। अभियान के दौरान चर्चा कर महिलाओं एवं बालिकाओं को गुड टच, बैड टच के बारे में , साइबर अपराधों , घरेलू हिंसा व शासन की जन कल्याणकारी योजना एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
साइबर अपराधों के विरुद्ध महिलाओं को किया जागरुक
Click