घंटों युवक की तलाश में जुटे रहे स्थानीय गोताखोर व पीएसी 12वीं बटालियन बी कंपन्नी
मुहैया करायी जाएगी सहायता राशि : तहसीलदार
रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज (रायबरेली) सरेनी थाना। शनिवार को साथियों संग गंगा स्नान करने आए पांच युवकों में से एक युवक की गंगा में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई!जानकारी के मुताबिक युवक राकेश प्रजापति (उम्र लगभग 20 वर्ष) पुत्र राजू निवासी ग्राम समोधा थाना सरेनी अपने अन्य चार साथियों राज पुत्र राकेश निवासी भगवंत नगर,सर्वेश पुत्र राम प्रसाद निवासी भगवंत नगर,सोनू पुत्र श्यामलाल निवासी पुरवा जिला उन्नाव व दिनेश पुत्र जय नारायण निवासी विजई खेड़ा थाना बिहार उन्नाव के साथ सुबह बाइक से लगभग 7:00 बजे घर से गंगा स्नान हेतु रालपुर गंगाघाट के लिए निकला था। बताया जाता है कि लगभग सुबह 9:00 बजे रालपुर गंगाघाट में स्नान करते हुए युवक राकेश अचानक नहाते समय गहरे जल में चला गया और डूबने लगा। साथी राकेश को डूबता देख साथ में स्नान कर रहे अन्य साथियों द्वारा उसे बचाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन उनका प्रयास व्यर्थ गया और वह अपने साथी राकेश को बचाने में असफल रहे व इस दौरान युवक गहरे जल में समाहित हो गया। साथी के डूबने से हतप्रभ अन्य साथी भयभीत हो गए व इसके उपरांत तत्काल इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई!सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज गेगासों हरिमोहन सिंह तत्काल हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश में जुट गए व इस दौरान युवक की बरामदगी के लिए गंगा नदी में जगह-जगह जाल डलवाया गया!वहीं कुछ समय बाद पीएसी 12वीं बटालियन बी कंपन्नी घटनास्थल पर जाल, कांटा व स्टीमर के साथ पहुंचकर युवक की तलाश में जुट गई।
घटना के कुछ देर बाद ही थानाध्यक्ष सरेनी अनिल कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व स्थानीय गोताखोर व पीएसी के जवानों के साथ घटनास्थल पर डटे रहते हुए युवक की तलाश को गति प्रदान की। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी युवक की बरामदगी न होने से घटनास्थल पर व मौजूद लोगों में चर्चा होने लगी कि युवक की बरामदगी आज ही होना संभव नहीं है व इस दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज डाॅ० अंजनी कुमार चतुर्वेदी भी घटनास्थल पर जा पहुंचे व खोजबीन कर रहे गोताखोरों का हौसला अफ़ज़ाई करते हुए युवक की बरामदगी के प्रयास में तेजी ला दी। नतीजतन लगभग 4:00 गोताखोर शीतलाबक्श सिंह पुत्र रामबली निवासी पूरे विशेषर रालपुर व महेश निषाद पुत्र गुरु प्रसाद निवासी रालपुर द्वारा बिछाए गए कांटे मे युवक का शव डूबे हुए जगह के पास ही फंस गया। तत्पश्चात युवक के शव को रेस्क्यू कर गंगा नदी से बाहर निकाला गया!पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे पीड़ित पिता राजू व छोटा भाई सुरेश दहाड़े मार-मारकर रोने लगा। वहीं इस दौरान युवक के शव की बरामदगी करने वाली गोताखोर टीम को थानाध्यक्ष सरेनी द्वारा 500 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। वहीं शव बरामदगी के उपरांत घटना स्थल पर पहुंची लालगंज तहसीलदार शालिनी सिंह तोमर ने कहा कि सुबह एक लडके की रालपुर गंगाघाट में गंगानदी में डूबने की सूचना मिली थी, जिसके उपरांत क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व टीम व पुलिस दल को भेजा गया था। रेस्क्यू टीम गई व बाॅडी रेस्क्यू हो गई है। उसको तहसील से जो भी सहायता देय होगी वह सरकारी सहायता दी जाएगी। वहीं रालपुर प्रधान कमलेश यादव भी युवक की बरामदगी के लिए तत्पर दिखे। वहीं इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल मनीष भी मौजूद रहे।
सरेनी थाना क्षेत्र अंतर्गत राल घाट पर नहाते समय एक युवक के डूब जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम,स्थानीय गोताखोरों तथा एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए शव बरामद कर लिया गया है|इस संबंध में क्षेत्राधिकारी लालगंज का वक्तव्य @Uppolice @adgzonelucknow @Igrangelucknow pic.twitter.com/up7mmSDEP5
— Raebareli Police (@raebarelipolice) July 17, 2021