साफ सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए डीएम ने किया नगर पंचायत बबेरू का निरीक्षण

53

बाँदा , जिलाधिकारी बाँदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने जनपद की सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत में साफ सफाई व्यवस्था को सुधारने के क्रम में आज प्रातः नगर पालिका परिषद बबेरू का निरीक्षण किया , उन्होंने सर्वप्रथम मंडी परिषद बबेरू, तहसील परिसर एवं एमआरएफ केंद्र तथा नहर की पटरी का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी परिषद के पास एकत्र कूड़े को हटाए जाने के निर्देश नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर तथा महंदी बाउंड्री के पास कूड़ा का ढेर एकत्र पाया गया जिस पर उन्होंने तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कूड़ा का उठान कर कूड़े को हटाए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बबेरू में बनाए गए एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया, एमआरएफ सेंटर में मशीन आ गई हैं जिसे शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने तहसीलदार को कूड़ा के एकत्र करने एक डंपिंग सेंटर को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घर-घर कूड़ा कलेक्शन करने तथा कूड़े का स्थान चिन्हित कर उसको वहां पर डलवाए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी नगर पालिका को प्रतिदिन 7:00 बजे से सफाई का स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा लोगों को इस अभियान में जोड़ने को प्रेरित करने के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बबेरू सहित अधिकारी नगर पालिका उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click