सामाजिक कार्यकर्ता नेताओं के खंगाल रहे हैं कुंडली

17

मतदान से पहले अपने उम्मीदवार को जान लें.

वाराणसी: राजातालाब (05/03/2022)

सेवापुरी क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ता नेताओं के डाटा खंगाल रहे हैं। राजातालाब क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता चुनाव में नामांकित प्रत्याशियों का बायोडाटा खास तौर से सेवापुरी और रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में आये प्रत्याशियों की जानकारी ADR, Myneta App, www.myneta.info व चुनाव आयोग के वेबसाइट votar helpline app पर जा कर इंटरनेट के माध्यम से कर रहे हैं। राजातालाब के सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार गुप्ता ने प्रत्याशियों की जानकारियों का तुलनात्मक अध्ययन कर रहे हैं। वे चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों की शिक्षा उनकी योग्यता व्यवसाय उन पर दर्ज मुकदमे और उनके संपत्ति सहित उनके पिछले व वर्तमान चुनाव का पूरा ब्यौरा इकट्ठा करके व्हाटस् एप, टेलीग्राम, मैसेंजर ग्रुप व फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ट्वीटर के माध्यम से एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया के ग्रुप ‘आओ अच्छा गाँव बनाएँ’ , ‘पूर्वांचल किसान युनियन’, ‘ग्राम विकास मंच’, ‘ क्रांतिकारी मंच’ सहित दर्जनों ग्रुपों के माध्यम से यह सब जानकारियां एक दूसरों से साझा कर रहे हैं। ग्रुप एडमिन अपने ग्रुपों में प्रत्याशियों का डाटा भेज कर खुद निर्णय लेने की अपील कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया युवाओं के लिए एक बड़ा हथियार है यह भी कहा कि ADR, www.myneta.info, Myneta app, www.adrindia.com व चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट votar helpline पर सारी जानकारियां अपलोड कर जनता के हित के लिए अच्छा काम किया है। इस जन्मकुंडली से प्रत्याशियों के भाषण दावों से इतर उनकी सारी जानकारियां प्राप्त हो रही हैं। इन लोगों का कहना था कि कई लोग एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव में आते आते काफी धनाड्य हो गए हैं। यह धन कहा से आता है लेखा न बही जो नेता जी कहे वही सही अब ऐसा नही होगा इसके अलावा चुनाव में मतदाताओं को रिश्वत देना या उम्मीदवारों की तरफ से धन शराब कपड़े और किसी भी तरह के उपहार बांटना प्रलोभन देना कानूनन जुर्म है यह (लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, भाग 7, संख्या 123) इलेक्शन वॉच रिपोर्टर (ई.डब्लु.आर.) आप के चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा गैर कानूनी गतिविधियों की रिपोर्ट करें cvigil ऐप को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल करें आपनी शिकायत चुनाव आयोग को उचित कार्रवाई हेतु भेजे और आपकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी ! जागो मतदाता जागो, सच्चे को चुनो, अच्छे को चुनो, मतदान के पहले अपने उम्मीदवार को जाने, मेरा वोट मेरा देश, शांत रहे और नोटा बटन दबाएं बेईमान नेता को अस्वीकार करें, नोटा बटन दबाएं यदि उपयुक्त प्रत्याशी चुनाव न लड़ रहा हो जिससे राजनीतिक दल भविष्य में ईमानदार उम्मीदवार को चुनाव के मैदान में उतारे ! आदि नारो, श्लोगन के जरिए क्षेत्र के मतदाताओं को सोशल मीडिया facebook, whatsapp, teligram, Twitter, instragram के अलावा पंपलेट, पर्चो, संकल्प पत्रो के द्वारा जोरदार प्रचार प्रसार कर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है इस कार्य से धन बल जाति बल व बाहुबल सहित अपराधिक प्रवृत्ति के उम्मीदवारों में हड़कंप मचा है और क्षेत्र की जनता में खूब चर्चा हो रहा है !

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click