सामूहिक विवाह योजना के तहत 27 जोड़ों का विवाह संपन्न

34

महराजगंज, रायबरेली। विकास खंड परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 27 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें वर वधू ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए।

इस मौके पर वर वधू के परिजनों व अतिथियों ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद व उपहार भेंट किया।

ब्लाक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में क्षेत्र के 27 जोड़े हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मंत्रोचार के बीच फेरे, सिंदूरदान व वरमाला पहनाकर एक दूसरे के जीवन साथी बने।

विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा नेता दिनेश सिंह राठौर व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बीडीओ शिव बहादुर सिंह व प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह दद्दू के साथ नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया।

इस दौरान बीजेपी नेता श्री सिंह ने कहा कि बेटी की शादी के लिए परेशान निर्धन व असहाय माता पिता के दर्द को समझते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे गरीब परिवार के बेटियों की शादी की जिम्मेदारी ली है।

गरीब की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री जी ने उपहार देने के साथ ही खाते में धनराशि भेजने की भी व्यवस्था की है। बीडीओ शिव बहादुर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के 27 हिंदू जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विधि विधान से संपन्न कराया गया।

शासन की ओर से प्रदत्त उपहार भेंट करने के साथ ही 35 हजार रुपए की धनराशि नवदंपत्तियों के खाते में भेजी जाएगी।

इस अवसर एडीओ एसके नितिन श्रीवास्तव, धनेंद्र सिंह,शिखर शुक्ला, एपीओ राजीव त्यागी, प्रधान उमेश कुमार, सुनीता साहू, रमेश कुमार, सुनील मौर्या सहित पंचायत मंत्री व अन्य लोग मौजूद रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click