सारी समस्या समाधान होने पर ही किसानों ने समाप्त की पंचायत

37

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई रुदौली जनपद अयोध्या द्वारा रौजा गांव चीनी मिल के मुख्यद्वार पर किसान पंचायत लगाई गई, किसान पंचायत में जिला गन्ना अधिकारी, सचिव गन्ना विकास समिति गनौली ,गन्ना महाप्रबंधक रौजागांव, तहसीलदार रुदौली पहुंचकर किसानों की समस्याओं को विंदुवार सुना और समाधान कराया।

किसानो की मांग कि 63 कुंतल की पर्ची पर सकल वजन 120 कुंतल से कम न तौला जाए, केंद्र की 36 कुंतल की पर्ची पर मिल गेट पर 120 कुंतल गन्ना न तौला जाए, 18 कुंटल का मोड समाप्त किया जाएं। गेट एवं सेंटर का पक्ष समान किया जाय ,चीनी मिल के कांटे पर समिति के लिपिकों की ड्यूटी लगाई जाए ,चीनी मिल में गन्ना लाये किसानों को पत्ती व अगोला के नाम पर बेइज्जत ना किया जाए बल्कि प्रेरित किया जाए और साफ सुथरा गन्ना लाने वाले किसानों को इनाम दिया जाए, गन्ना विकास समिति गनौली में प्रति हफ्ते में जिला गन्ना अधिकारी किसानों व चीनी मिल प्रबंधकों के साथ मीटिंग करें, टाली खराब हो जाने पर निर्धारित तिथि बड़ायी जाय , किसानों के गन्ने को बीज में देने पर बेसिक कोटा में शामिल किया जाए, सेंट्रो पर कांटा बाबू द्वारा किसानों का शोषण न किया जाए।

10 समस्याओं पर जिला गन्ना अधिकारी,महाप्रबंधक गन्ना व तहसीलदार रुदौली से लंबी वार्ता के बाद सभी समस्याओं को जिला गन्ना अधिकारी ने मान लिया। पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि किसी भी तरह से किसानों का शोषण ही होने दिया जाएगा और यदि मिल प्रबंधक व गन्ना विभाग के अधिकारी किसानों का शोषण करते हैं तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। श्री वर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग कि अभिलंब गन्ना मूल्य₹500 प्रति कुंतल घोषित करें। प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष किसान मौजूद थे और अपराहन 12:00 बजे से किसान पंचायत शुरू हो गई थी पंचायत को सूर्य नाथ वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे ,रवि शंकर पांडे, रामू चंद्र विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, केशव राम यादव, दशरथ सिंह, राम अवध किसान, जगदीश यादव, आदि ने संबोधित किया।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click