जब शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने खुद सड़क पर उतर पड़ी सीओ सिटी,कुछ ऐसा दिखा नजारा
खुद सीओ सिटी वंदना सिंह ने बैंकों, ढाबों और दुकानों पर जाकर व्यवस्था सुधारने को सहयोग मांगा
रायबरेली- शहर में बेतरतीब खड़ी होती गाड़ियों से अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे आम जनता आये दिन जूझती है। इस समस्या को बड़ी समस्या मानते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने इसके लिए खास पहल की। जनसंवाद के जरिये ही इस समस्या का हल हो सकता है, इसके लिए आज खुद सीओ सिटी ने बैंकों, ढाबों और दुकानों पर जाकर व्यवस्था सुधारने को सहयोग मांगा। इनके अतिरिक्त सड़क के किनारों पर खड़े बेतरतीब वाहन मालिकों से भी व्यस्थित तरीके से गाड़ियां खड़ी करने और जाम की स्थिति न उत्पन्न होने के लिए सहयोग मांगा।
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की पहल
दरअसल रायबरेली शहर के नगरीय क्षेत्र में अक्सर देखा गया है कि लोग अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी करके अपने निजी काम निपटाने में व्यस्त हो जाते हैं। जिससे आये दिन लंबा जाम लग जाता है। शहर की इसी समस्या को ध्यान में रखकर सीओ सिटी वंदना सिंह खुद सड़क पर उतर आई हैं और लोगों से जनसंवाद कर रही हैं। इस जनसंवाद के क्रम में उन्होंने होटलों, कार्यालयों और ढाबों पर जाकर व्यवस्था सुधारने में सहयोग तो मांगा ही, साथ ही सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहन मालिकों से भी पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी करने और व्यवस्था सुधारने के लिए कहा।
जनसंवाद से ही मिलेगी निजात
रायबरेली सीओ सिटी ने इस दौरान बताया कि जाम से निजात जनसंवाद ही दिला सकता है। इसके लिए लोगों से सहयोग व यातायात नियमो का पालन करने को कहा गया है। इस दौरान अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो अगले सप्ताह फिर से जांच और निगरानी की जाएगी। टैक्सी स्टैण्ड मालिकों से भी एक रोटेशन के तहत गाड़ियों के संचालन की व्यवस्था करने को कहा गया। कचेहरी परिसर के बाहर लगने वाले जाम के लिए भी वार्ता की गयी है और कुछ ही समय में उस व्यव्स्था में भी सुधार देखने को मिलेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होटलों, रेस्टोरेंटों और बैंकों के बाहर अव्यवस्थित वाहनों के सम्बन्ध में चर्चा की गई है कि वह अपने प्रतिष्ठान के आगे गाड़ियां न खड़ी होने दें
मोटरसाइकिल चालक व कार चालक लगाने लगे सीट बेल्ट
आपको बताते चले सीओ सिटी के आने के बाद व यातायात नियमो का पालन करने की अपील का असर शहर हो या ग्रामीण अंचलों में दिखने लगा है, मोटरसाइकिल चालक हेलमेट व कार चालक सीट बेल्ट लगाने लगे हैं एक बातचीत में वाहन चालकों ने रिपोर्टस टुडे को बताया कि लोग केवल चलान के डर से हेलमेट या सीट बेल्ट लगा लेते हैं लेकिन बाद में फिर उसी तरह बिना नियमो के जान की परवाह किए बिना वाहन चलाते हैं जो बिल्कुल गलत है वाहन चालक केवल नियमो का पालन अगर करने लगे तो उनका जीवन व पुलिस का डर दोनों ही नही रहेगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट