सुकन्या समृद्धि खाते खुलवा कर 10 वर्ष तक किश्तें स्वयं जमा करेगा राइजिंग चाइल्ड स्कूल

4

बेटियों के प्रवेश लेने पर सुकन्या समृद्धि खाते का पूरा भुगतान करेगा राइजिंग चाइल्ड स्कूल

रायबरेली
यूनियन बैंक, मुख्य शाखा, रायबरेली के सहयोग से राइजिंग चाइल्ड स्कूल में सुकन्या समृद्धि बचत योजना के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनियन बैंक के चीफ मैनेजर पीयूष शर्मा ने कहा कि नागरिकों के कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसका लाभ प्रत्येक नागरिक उठाना चाहिए। राइजिंग चाइल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत स्कूल द्वारा यह निर्णय लिया है कि सत्र 2021-22 में एडमिशन लेने वाली 10 वर्ष से नीचे की सभी कन्याओं का स्कूल की तरफ से सुकन्या समृद्धि खाता, बैंक में खुलवाया जायेगा, जिसकी सभी किश्तें स्कूल द्वारा स्वयं जमा की जाएंगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए यह आश्वस्त किया कि राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे शिक्षा ग्रहण करने वाली प्रत्येक पात्र कन्याओं का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता स्कूल द्वारा खुलवाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना विद्यालय में आगे भी निरंतर जारी रहेगी। कार्यशाला में 6 छात्राओं का सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खोला गया। इस मौके पर यूनियन बैंक के प्रबंधक मार्केटिंग वरुण मल्होत्रा और पूर्व शाखा प्रबंधक रवींद्र नाथ हरि द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के विषय में विस्तार से बताया गया। कार्यशाला का संचालन साराह विल्डन द्वारा किया गया। कार्यशाला में स्मृति, स्वालेहा, मीमांसा, शताक्षी, महिमा, शालिनी, ज़ेबा, नेहा, शुभी, अर्चना, लक्ष्मी, भारती सहित समस्त शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click