(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी-नेशनल काउंसलिंग फॉर साइंस टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन शाखा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के प्रायोजन से एवं सेंटर आफ टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट के आयोजन से श्री बेचू सिंह कनपुरिया इंटर कॉलेज जना पुरके के प्रांगण में जल संरक्षण एवं स्वच्छता पर आधारित तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य मुकेश सिंह यादव के द्वारा किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती पूनम सिंह राज बक्स सिंह आरपी सिंह व सीटेड के विजय भान सिंह सहित 50 प्राशिक्षार्थी छात्र छात्राएं उपस्थित थे अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक विजय भान सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण एवं स्वच्छता पर लेख के साथ-साथ चित्रकला के माध्यम से एवं प्रोजेक्टर द्वारा वीडियो के माध्यम से अभिरुचि बढ़ाने एवं सामाजिक बदलाव लाने का प्रयास किया गया साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर स्वच्छता की एक समिति भी बनाई गई तो सभी प्रतिभागियों को संस्थान की तरफ से सर्टिफिकेट व जल संरक्षण एवं स्वच्छता विषय पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के चित्र बनाया गए जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय चित्रों का चयन कर विद्यार्थियों को अवार्ड भी दिया गया सर्टिफिकेट व अवार्ड पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी साथ ही सभी विद्यार्थियों ने जल संरक्षण व स्वच्छता पर लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी लिया सीटेट के कार्यक्रम अधिकारी विजय भान सिंह ने उपस्थित जनों को संस्थान द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी मुख्य अतिथि मुकेश सिंह यादव ने सीटेड संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसी योजनाओं के लिए सहयोग का आश्वासन दिया उन्होंने कहा हम दैनिक जीवन में घर या घर के बाहर भी बताए जाने वाले तरीकों को अपनाकर पानी संरक्षित कर सकेंगे एवं स्वच्छ भारत का उद्देश्य पूर्ण करने में सफल होंगे।
सेन्टर ऑफ टेक्नालॉजी एंड एन्टरप्रन्योरशिप डेवलपमेंट का आयोजन
Click