“सेवा सिंधु पोर्टल” पर रजिस्ट्रेशन से ही कर सकते हैं कर्नाटक की रेल यात्रा

14

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न होने पर नहीं मिलेगी होम क्वॉरंटीन की अनुमति

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी । यदि आप कर्नाटक राज्य के किसी भी शहर में पहुंचने के लिए ट्रेन से यात्रा कर जाना चाहते हैं तो आपको सेवा सिंधु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। अन्यथा यात्री को होम क्वारंटीन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

देश के विभिन्न राज्यों से कर्नाटक के किसी भी स्टेशन पर उतरने वाले वाले रेल यात्रियों से कर्नाटक सरकार ने निर्देशित किया है की कर्नाटक आने वाले सभी रेल यात्रियों को कर्नाटक सरकार द्वारा जारी सेवा सिंधु पोर्टल पर रजिस्टर होना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें होम क्वारनटाइन की अनुमति नहीं दी जाएगी। सेवा सिंधु पोर्टल पर रजिस्टर होने से यात्री को ट्रैक करने और कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। इस संबंध में रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर उद्घोषणा किया रहा है, और कर्नाटक जाने वाले यात्रियों को इस आशय जानकारी हेतु मोबाइल पर एसएमएस भी भेजे जा रहे हैं। आरक्षण कराने के दौरान भी इसकी जानकारी देने के प्रबंध रेलवे ने किए हैं।

Click