सोनिया गांधी ने किया वीडियो कॉफ्रेंसिंग से रायबरेली के लोगों से संवाद

311

लॉकडाऊन में कोई भी व्यक्ति नहीं सोये भूखा – सोनिया गांधी

इनपुट – दीपक राही

रायबरेली – देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉक डाऊन के दौरान सांसद सोनिया गांधी ने आपने कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए वार्ता की । जिले भर के 24 कार्यकर्ताओं समेत कुल 36 पदाधिकारियों से उंन्होने सीधे संवाद किया । स्थानीय सांसद और अपनी शीर्ष नेतृत्व से वार्ता के बाद गदगद ऊंचाहार विधानसभा के युवा कांग्रेसी एडवोकेट आलोक विक्रम सिंह ने बताया कि सांसद ने उनसे महामारी के दौरान उनके द्वारा भेजी गई राहत सामाग्री जरूरतमंदों और पात्रों तक पहुंचाये जाने के विषय पर जानकारी ली । लॉक डाऊन खुलने तक अनवरत बेसहारा लोगों की मदद किये जाने के निर्देश दिए । उंन्होने सांसद निधि से दवाएं और अन्य उपकरणों की जिला स्तर पर खरीददारी की जानकारी लेने और सीधे जनता को लाभ दिलाये जाने के लिए तत्परता दिखाए जाने को कहा । राष्ट्र व्यापी संकट में कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोने पाए इसका संकल्प दिलाया । इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए लाभार्थी तक खाद्य सामाग्री पहुंचाना निश्चित कराएं । उन्होने कहा कि संकट की घड़ी में कांग्रेस सरकार में पारित खाद्य सुरक्षा कानून के कारण आज गरीबों के पेट तक अन्न पहुंच रहा है ।

इन्होंने भागेदारी करते हुए दिया सुझाव

इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’, सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा और जिलाध्यक्ष एडवोकेट पंकज तिवारी, पूर्व विधायक अजयपाल सिंह, पूर्व विधायक अशोक सिंह, वीके शुक्ला, निर्मल शुक्ल, विजयशंकर अग्निहोत्री, सईदुल हसन, अजीत सिंह, आरके सिंह, राकेश सिंह राना, राजेश यादव, सुशील पासी आदि ने भी अपने सुझाव व्यक्त किया ।

कोरोना फाइटर ग्रुप से हजारों जरूरतमन्दों तक पहुंची मदद

लॉक डाऊन के दौरान बेसहारा और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाए जाने के उद्देश्य से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी के निर्देशन में बने कोरोना फाइटर ग्रुप के माध्यम से हजारों परिवारों तक खाद्यान्न सामाग्री पहुंचाई गई । ग्रुप में सूचना मिलते ही पूरे देश में लोगो तक मदद की पहुंचाई जा रही है । उपाध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि ग्रुप में मिली जानकारी के आधार पर जनपद में भी कई दर्जन परिवारों को राशन सामाग्री पहुंचाई गई ।

Click