सोलर सिस्टम का पैसा लेकर तब भी किसान को नहीं दिया गया सोलर सिस्टम किसान डीएम को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई

9

बीते 1 महीने से किसान लगातार सड़कों पर हैं इसको लेकर हर बार किसानों के साथ ही छलावा किया जाता है हम बात करते हैं रायबरेली के कृषि विभाग कार्यालय की जहां एक किसान जिसका नाम राम सजीवन वह खीरो ब्लॉक का है वह सोलर सिस्टम के लिए बीते कई महीनों से अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसका पैसा जमा करने के बाद भी सोलर सिस्टम नहीं दिया गया है वहीं आरोप है कि कृषि विभाग के वरिष्ठ सहायक अधिकारी आशुतोष दुबे पर आरोप लगाते ने पीड़ित ने कहा है कि 67753 रुपए जमा करा लिए हैं लेकिन अभी तक ना तो उसका सोलर सिस्टम दिया गया है उसे कोई तराना दी गई जबकि उसके ऊपर है उन लोगों के लगाए जा चुके हैं और उससे पहले का बुकिंग हुई उसके नहीं लगाए गए हैं जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए जांच कर न्याय की गुहार लगाई है इनसेट- राम राम सजीवन ने उक्त दिए गए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र में दर्शाया है कि वह बीते 3 माह से कृषि विभाग के अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक उसका सोलर सिस्टम नहीं दिया गया है उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग के सहायक अधिकारी आशुतोष दुबे द्वारा अन्य लोगों से मोटी रकम वसूल कर पीड़ित के नंबर से पहले वाले लोगों को सोलर सिस्टम दिला दिया है लेकिन पीड़ित को नहीं मिला है पीड़ित किसान का कहना है कि उसका 27 नंबर है फिर भी नहीं मिला है जबकि अन्य लोगों का 57 नंबर तक लगाया जा चुका है पीड़ित किसान द्वारा कहा गया है कि मामले की जांच करा कर कार्यवाही करते हुए सोरल सिस्टम दिलाए जाने की कृपा करें

रिपोर्ट अभय प्रताप सिंह

Click