स्कूलों की फीस माफी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

7

रिपोर्ट – सोनू

मेरठ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सभी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्कूल की फीस माफ् और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए अनुदान राशि बिजली के बिलों में हो रहे भ्रष्टाचार और गरीब मजदूर रेडी पटरी वाले व्यापारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापार की व्यवस्था कराए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी मेरठ को सौंपा । जहां पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार को कहा कि यह एक लुटेरी सरकार है जो ऐसे समय में डीजल के दाम बढ़ा देती है । उसके बाद गरीब व्यापारियों के ठेले नहीं लगने देती पटरी वाले व्यापारियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं करती है। इस समय में सरकार मध्यमवर्गीय परिवारों को बिल्कुल नजरअंदाज कर रही है जबकि मध्यमवर्ग परिवार आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहा है उसे सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है। पदाधिकारियों ने सवाल उठाए कि 20 लाख करोड़ के पैकिंग जो केंद्र सरकार ने दिए हैं। वह जमीनी स्तर पर कहां है। जहां पार्टी के पदाधिकारियों ने एक सवाल का जवाब भी मांगने को कहा है कि हमारे सवालों का जवाब दिया जाए और मध्यम वर्ग के लोगों की ओर सरकार विशेष ध्यान दें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, जुनैद अहमद, जीतू नागपाल, शैंकी वर्मा, अभिषेक गुज्जर, जीशान अहमद, अंशु पंडित, विवेक, शाहबाज आदि लोग मौजूद रहे।

Click