पूर्व विधायक सुरेंद्र ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान की एक करोड़ की धनराशि

8

लोकेशन–रायबरेली
रिपोर्ट–संदीप कुमार(फिजा)
मो.-9451762086

तेजगांव में भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

आयोजन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री भी हुए शामिल

39 महीनों में बन जाएगा भब्य राम मंदिर – चंपत राय

पूर्व विधायक ने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री को सौंपी एक करोड़ की चेक

एंकर–अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोर शोर से चल रही है इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने पूरे देश में धन संग्रह करवाने का ऐलान किया है इसी कड़ी में रायबरेली के सरेनी विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह की ओर से मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार गयारह ग्यारह सौ ग्यारह रुपए की सहयोग राशि देने का फैसला किया गया है जिसके लिए तेजगांव में आज भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया!इस आयोजन में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय भी शामिल हुये ।

वीओ – पूरे कार्यक्रम की शुरुआत बड़े ही हर्ष के साथ किया गया इन तस्वीरों को गौर से देखिए इन तस्वीरों में संस्कार और विद्या भारती के स्कूल के द्वारा पथ संचलन करते हुए स्वागत गीत गाए गए।

विओ–राम मंदिर के निर्माण में रायबरेली से सहयोग राशि के साथ-साथ राजनीति भी अपने चरम पर थी राम मंदिर निर्माण में आए हुए अतिथि चंपत राय के स्वागत में रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह शामिल रहीं उनके साथ सरेनी विधानसभा के पूर्व कांग्रेस के विधायक अशोक सिंह भी मौजूद रहे जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चा भी बनी रही।कांग्रेस के विधायक और पूर्व विधायक की उपस्थिति से इस चर्चा को और बल मिल गया।सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि मैं यहां बैसवारा की धरती पर पधारी हूं मुझे पूर्व एमएलए सुरेंद्र सिंह जी ने यहां आमंत्रित किया है!यह बहुत ही गौरव की बात है कि चंपत राय जी रायबरेली पधारे हैं और विधायक जी ने उन्हें एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का दान दिया है,मेरे ख्याल से रायबरेली में सबसे बड़ी सहयोग राशि है इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं!मुझे बहुत खुशी और मुझे बहुत गर्व है उन पर!

विओ – कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र सिंह ने अतिथियों का माला पहनाते हुए स्वागत किया और उन्हें मंच की ओर ले गए जहां उनके साथ विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के साथ-साथ डलमऊ मठ के देवेंद्र गिरी महाराज भी रहे!अंत में पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने चंपत राय जी को अपने सहयोग राशि की चेक देते हुए उनका भी अभिनंदन किया।

वीओ- वहीं पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि मैंने भाषण में कहा मैं भारतवर्ष प्रेम करता हूं,मैं भारतवर्ष के धर्म से प्यार करता हूं,मैं हिंदुत्व से प्रेम करता हूं,हिंदुत्व के गौरव से प्रेम करता हूं,इन सब को लेकर के क्योंकि हमारे परिवार की परंपरा रही है दान की परंपरा उस परंपरा को कायम रखते हुए ऐसा नहीं है एक करोड़ ग्यारह लाख रुपये हमने आज तक अपने दान का सबसे बड़ा हिस्सा दिया है!हमने 2 करोड़ 3 करोड़ दान दिए हैं एक संस्था को यह हमारा धर्म के क्षेत्र में प्रथम दान है अभी जो चंपतराय जी ने कहा अगर हम को जो छूट मिलेगी इनकम टैक्स से मैं उसको भी राम मंदिर के नाम पर दान दे दूंगा!जैसे कि भारत भी एक धर्मनिरपेक्ष देश है मैं भी धर्मनिरपेक्ष होते हुए मैं घमंड करता हूं अपने गांव में घमंड करता हूं!श्री सिंह ने कहा कि हमसे भले ही हिंदूवादी, कट्टर हिंदूवादी लोग नाखुश हो जाएं, हमसे असंतुष्ट हो जाएं हम जो नई मस्जिद की घोषणा उच्चतम न्यायालय द्वारा हुई है उस मस्जिद निर्माण में भी अपना योगदान करेंगे अगर वहां से कोई प्रयास होगा हमारे साथ तो यह निधि देने में संकोच नहीं करेंगे!क्रिस्चियन हो मुसलमान हो हिंदू हो इसाई हो ईश्वर सबका एक है!यहां भी ईश्वर है वहां भी ईश्वर है!बस अपने मानने का तरीका अलग अलग है!हम मस्जिद निर्माण में भी योगदान करेंगे अगर वह प्रयास करेंगे!

बाइट – सुरेन्द्र सिंह ( पूर्व विधायक सरेनी विधानसभा ) राम मंदिर निर्माण में दान देने वाले

बाइट–चम्पत राय,महामंत्री (श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट)

Click