रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza
स्वयंसेवियों ने सिहोलेश्वर मंदिर प्रांगण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित एक गोष्ठी का भी किया आयोजन
लालगंज (रायबरेली)!सरेनी स्थित श्री शिव भजन लाल जनहित इंटर कॉलेज रायपुर मझिगवां में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस के अवसर पर सभी स्वयंसेवियों ने सर्वप्रथम शिविर स्थल श्याम शिक्षा वाटिका की साफ सफाई की,तत्पश्चात सेवा योजना इकाई की पूरी टीम दल नायक अंकित एवं कार्यक्रम अधिकारी गोविंद शुक्ला के निर्देशन में सिद्ध पीठ बाबा सिहोलेश्वर धाम पहुंचे एवं पूजा अर्चना करने के पश्चात मंदिर प्रांगण की साफ सफाई की!सभी स्वयंसेवियों ने सिहोलेश्वर मंदिर प्रांगण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित एक गोष्ठी का आयोजन भी किया|कार्यक्रम अधिकारी गोविंद शुक्ला ने बताया कि जैसे कोई भी गाड़ी एक पहिए से नहीं चल सकती,वैसे ही जीवन रुपी गाड़ी भी केवल पुरुषों से नहीं चल सकती है।जीवन चक्र में स्त्री और पुरुष दोनों की समान सहभागिता है।बेटियों की घटती संख्या देश के लिए चिंता का विषय है।विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय शंकर शुक्ला ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान केवल एक योजना या अभियान नहीं है बल्कि यह लोगों की सोंच से जुड़ा सामाजिक विषय है।हमें इसके पीछे छिपी लोगों की ओछी सोच को बदलना है,जो कि कठिन कार्य है। ईश्वर के बाद केवल महिलाओं के पास ही सृजन की क्षमता है।जरा सोचिए वो समाज कैसा होगा,जहां महिलाएं न हो (‘अ नेशन विदाउट वुमन’)।केवल कल्पना करने की जरूरत है।तस्वीर खुद-ब-खुद साफ हो जायेगी।ऐसा कोई काम नहीं,जो लड़कियां नहीं कर सकती,वो भी देश की प्रगति में समान रुप से भागीदार है।इंदिरा गांधी से लेकर कल्पना चावला तक ऐसे लाखों नाम हैं,जिन्होने देश का नाम रौशन किया है।कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद अपनी सादगी ज्ञान और बुद्धिमत्ता के बल पर लोगों के दिलों में राज करने वाले अध्यापक सर्वेश कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की एवं स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी|कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया|इस अवसर पर अध्यापक सुभाष बाजपेई,अतुल त्रिपाठी,अरुण कुमार मिश्रा,विभूति नारायण शुक्ला,विकास पांडेय,सुशील कुमार सहित गांव के वयोवृद्ध ग्राम पंचायत सदस्य उमा शंकर शुक्ला, रविंद्र कुमार,विनोद सैनी एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे!