सड़क हादसों में भाई-बहन समेत सात लोग घायल

11

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
घायलों में दो बच्चे भी शामिल, अस्पताल में भर्ती ।

बांदा। अलग-अलग हुए सड़क हादसों में भाई बहन समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उनका उपचार किया जा रहा है।
गिरवां थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव निवासी बेटेलाल (22) पुत्र रामपाल, चाची शिवकली (25) पत्नी शेषपाल, पुत्र पवित्र (7), बेटी प्रतिमा (5) नगर कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही गांव निमंत्रण में शामिल होने गए थे। रविवार की दोपहर को सभी लोग साइकिल में बैठकर अपने घर वापस आ रहे थे, तभी महुआ गांव के पास पीछे से आ रहे लोडर ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार सभी लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उनका उपचार किया जा रहा है। खबर पाकर परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। इसी तरह जनपद महोबा के खन्ना थानांतर्गत न्यूरिया गांव निवासी कल्लू (55) पुत्र महीपत रविवार की दोपहर साइकिल से मटौंध सब्जी खरीदने आ रहा था, तभी मटौंध के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में कल्लू घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसी तरह कमासिन थाने के रानीपुर गांव निवासी विनोद (32) पुत्र हीरालाल अपनी बहन नीलम (23) पत्नी सेवकदास को उसकी ससुराल कालिंजर थाने के मकरी गांव बाइक से छोड़ने जा रहा था। बाइक सवार भाई और बहन अभी घर से कुछ दूरी पर ही निकले थे कि बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसमें दोनो भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर पाकर मौके पर पहुंचे परिजन दोनो को जिला अस्पताल लाए। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विनोद की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है। जबकि नीलम का उपचार किया जा रहा है।

Click