हमीरपुर की इस गोशाला में जानवरों के लिए ठंड से बचने का कोई उपाय नहीं

17

हमीरपुर-सरीला ब्लाक के भैंसाय गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बनी गौशाला में ठंड से बचाव के कोई इंजमाम नही है  ग्रामीणों ने टीन शेड को चारों तरफ टाट, फट्टी, तिरपाल लगाने की मांग की है  जिससे पशु कड़ाके की सर्दी से बचाया जा सके ।गांव के जागरूक  जगत सिंह पाल, भोला द्विवेदी, महेंद्र बाबा , माधव प्रसाद राजपूत, सतीश चन्द्र राजपूत योगी महाराज ने जिम्मेदार पदाधिकारियों प्रधान सचिव को अवगत करवाया गया परन्तु आज तक कोई समुचित कार्रवाई नहीं हुई।

वही भैंसाय गांव के प्रधान दयाशंकर  ने बताया कि गांव की गौशाला में बंद मवेशियों को पास की नदी में विचरण को ले जाया जाता है वही पर पीने की पानी की सुविधा है खाने को भूसा दिया जा रहा है ठंड बचाव के लिए बरसाती लगाई गई लेकिन मवेशियों ने खींच कर फाड़ दी है फिर से बरसाती लगाई जाएगी।

जिम्मेदार अधिकारी की जुबान

 क्षेत्र की सभी गौशालाओं में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम है जहां भी बरसाती पन्नी क्षतिग्रस्त है उसे ठीक कराया जाएगा  भूसे के लिए पैसा भेजा दिया गया है और पीने के पानी के लिए गौशालाओं में हैंडपंप व समरसेविल की व्यवस्था है । 
 पीडी राजपूत पशु चिकित्सधिकारी( ई खंड विकास अधिकारी गोहांड)

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

Click