मुस्करा (हमीरपुर)। हमीरपुर जिले में एक और प्रवासी मजदूर निकला कोरोना पॉजीटिव, डॉक्टरों ने उपचार हेतु बांदा मेडिकल कॉलेज भेजा। मरीज के गांव में मोहल्ले को सेनीटाइज करते हुए सील किया गया।
मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम बंडवा निवासी एक 25 वर्षीय युवक विगत 14 जून को गाजियाबाद से लौटा था जिसकी सेंपलिंग 15 जून को मुस्करा में ही हुई थी गुरुवार के दिन रिपोर्ट आने पर उक्त युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। जिसके बाद मुस्करा पुलिस ने ग्राम बंडवा में जाकर गांव के अंदर जाने वाली मेन सड़क में बल्लिया लगा कर उसे बंद कर दिया। केवल बाईपास की सड़क को चालू रखा है वही मरीज के घर के बाहर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पोस्टर भी लगाए गए। ग्राम प्रधान अभिषेक सोनकिया ने बताया कि पूरे गांव को इसके पहले ही सेनेटाइस करवा दिया था लेकिन अब मरीज निकलने के बाद दोबारा फिर से सेनेटाइस करवाया गया है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा के डॉक्टर बी एस राजपूत ने बताया कि उक्त मरीज को मेडिकल कॉलेज बांदा में उपचार हेतु भेजा गया है। साथ ही उस मरीज से मिलने वाले बाकी लोगों की पहचान करके उनकी भी जांच की जाएगी।