बुंदेलखंड में हर जगह किसान ही समस्या से जूझ रहा

18

इचौली, हमीरपुर। बुन्देखण्ड में किसान ही मार खा रहा है। चाहे अन्ना जानवर हो, बिजली-पानी हो या खाद, हर जगह किसान ही समस्या से जूझ रहा है।

साधन सहकारी समितियों में खाद कि इतनी किल्ल्त है कि पुलिस के साये में बिकती है। किसान को खाद मिल जाए इसलिय वह अधिक दामों में भी खाद लेने को तैयार रहता है।

मौदहा क्षेत्र के अधिकतर समितियों में खाद अधिक रेट पर किसानो को दी जाती है यूरिया खाद बोरी में रेट 266रूपये 83पैसे है लेकिन किसानो को 290 रुपये में 23 रुपये अधिक दी जाती है !

मौदहा क्षेत्र के इचौली साधन सहकारी समिति में ग्राम इचौली,नायकपुरवा,जिगनौड़ा,गुसियारी, फत्तेपुरवा,टिकरी,कपसा, सिजवाही आदि आते है लेकिन यहां भी 290रुपये कि खाद दी जाती है।

इचौली निवासी किसान केशव ने बताया कि यहां पर चाहे डी ए पी हो या यूरिया खाद सब अधिक रेट पर मिलती है। हम लोग अधिक रेट पर इस लिए लेते है कि वही खाद दुकानों में 450 रुपये कि मिलती है।

इसी तरह फत्तेपुरवा निवासी रामबाबू ने बताया कि साहब किसानो कि कोई सुनने वाला नहीं है हमे खाद अधिक रेट पर मिल जय तो हम अपने को भाग्यशाली मानते है

नायकपुरवा निवासी रज्जू पाल ने बताया कि किसानों को खाद व बीज हमेशा रेट से अधिक दामों में मिलता है इचौली में खाद डी ए पी अधिक दामों में मिली अब यूरिया भी 290रूपये कि मिल रही हैं।
समिति सचिव रामेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे यहां 290कि खाद दी जाती हैं।

  • एमडी प्रजापति
Click