रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )
झांसी – मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर में सडक चौडीकरण एवं दोनों ओर हो रहे नाली निर्माण ने लोगों को अपने ही घर पहुंचना दूभर कर दिया है . एक पेट्रोल पंप तो बंद सा हो गया है .
कुलपहाड़ में पनवाडी मार्ग पर गैस गोदाम से लेकर महोबा मार्ग पर गायत्री मंदिर तक एन एच सी सी रोड का निर्माण करा रहा है . सीसी रोड के साथ साथ सडक के दोनों ओर नालियों का निर्माण भी कराया जा रहा है . नालियों के निर्माण में नालियों की ऊंचाई सड़क से कहीं एक फिट तो कहीं कहीं एक मीटर अधिक ऊंची हो गई है जिस कारण नगर के गोविंद नगर , गायत्री नगर समेत कई अन्य कालोनियों तक पहुंचना दुश्वार हो गया है . सड़क से नाली ऊंची होने के कारण लोगों का वहां से वाहनों के साथ निकलना तो दूर लोग पैदल नहीं आ जा पा रहे हैं . एक पेट्रोल पंप भी इस नाली व सडक निर्माण की चपेट में आ गया है जिस कारण पम्प एक हफ्ते से ठप पडा है . महिलाओं , मरीजों के लिए तो मुसीबतें खडी हो गई हैं . नगर के गिरिराज कश्यप , जेपी सैनी व केएल फिलिंग स्टेशन के मालिक समेत नागरिकों ने शासन प्रशासन से जनहित में मांग की है कि नालियों के किनारे से बस्ती के लिए आने जाने वाली जो रास्ता है उनमें नालियों को डाउन करके रास्ता खोला जाए जिससे लोग आसानी से आ जा सकें . वर्तमान में स्थितियां यह हैं कि केएल फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं .