हॉटस्पॉट गांव में पहुंचाए जाएंगे ज़रूरत के सभी सामान

24
काल्पनिक तस्वीर

लालगंज (रायबरेली)। हाट स्पाट घोषित भगवानबख्शखेड़ा गांव के ग्रामीण कहीं आ जा नही सकते। ऐसे में उन्हें सब्जी, दूध आदि जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए रोजाना चिहित लोग गांव पहुंचेगे और घर घर जाकर सामान की आपूर्ति करेंगे।

उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ने बताया कि आपूर्ति निरीक्षक मोबीनुद्दीन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जरूरी सामानों को ठेले पर लेकर दुकानदार सुबह 9 बजे से 11 बजे के मध्य गांव का चक्कर लगाएगा ताकि जिस ग्रामीण को उस सामान की जरूरत हो वह अपने दरवाजे पर ही ले ले। उसे कहीं बाहर जाने की अनुमति नही दी जाएगी। सुबह शाम गांव की सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। गांव के सभी गलियारों को बांस बल्ली के सहारे सील किया गया है। जिन लोगों ने किसी कार्यक्रम की अनुमति ले रखी थी उन सभी अनुमतियों को निरस्त कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा गया है। कोरोना पाजिटिव मिलने वाले व्यक्ति व उसके भाई के परिवार को गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर रायबरेली में रखा गया है। कोरिहरा गांव स्थित एसआरएस स्कूल को फैसिलिटी सेंटर में बदल दिया गया है। रविवार को नए आए नौ बीमार प्रवासियों को इसी स्कूल में रोंका गया है।

Click