इनपुट – सोनी कपूर
न्यूजडेस्क – प्रदेश के जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण/प्रभारी मंत्री प्रयागराज डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने जनपद प्रयागराज में कोविड-19 महामारी के दौरान कार्य कर रहे विभिन्न संगठनों, वरिष्ठ समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने डाॅ0 रितू प्रकाश(संत मदर टेरेसा एजूकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट), अमरेंद्र(अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसो0), श्री सुशील खरबन्दा(अध्यक्ष सिविल लाइंस व्यापार मण्डल), विजय अरोड़ा (प्रयागराज व्यापार मण्डल), कैप्टन विशाल कपूर सहित 40 लोगो के साथ बातचीत की।
कोई भूंखा न रहे
प्रभारी मंत्री ने कहा कि विभिन्न संगठनों के द्वारा इस कठिन दौर में आमजनों तक पहुंचायी जा रही मदद की तहे दिल से प्रशंसा की, प्रभारी मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रयागराज के विभिन्न संगठनों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, यह हम सब लोगो की जिम्मेदारी है।
सोशल डिस्टेंसिग का करें पालन
प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र ने कहा कि हम सभी को सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, उन्होंने विभिन्न संगठनों के द्वारा वितरित किए जा रहे खाद्य सामग्री, संचालित कम्यूनिटी किचन में भी विशेष सावधानी बरतने की अपील की साथ ही यह ध्यान रखने को भी कहा कि जो संगठन खाना बनाकर वितरित कर रहे है, वे साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का आवश्यक रूप से पालन करें। इसी प्रकार प्रयागराज के प्रबुद्धजनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात करते हुए कहा कि आप लोग अपने आस-पास के लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करेंउन्हें कोविड-19 के खतरों के बारे में जानकारी दे।
आमजन तक पहुंचाए बात
वीडियों कांफ्रेंसिंग के द्वारा विभिन्न संगठनों व प्रबुद्धजनों से कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस महामारी के दौर में की जा रही मदद की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाये व जो अनभिज्ञ वर्ग है, उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सहायता के बारे में जानकारी दे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जिन मजदूरों का पंजीकरण नहीं हुआ है, उनके लिए भी सरकार मदद कर रही है। सही जानकारी न होने के अभाव में कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा दी जा रही मदद से वंचित न रह जाये, इसका ध्यान आप लोगो को ही रखना है।
सात बातों की बांध लें गांठ
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा बतायी गयी सात बातों को फाॅलो करने के लिए कहा और सभी से इन सात बातों को आमलोगो तक पहुंचाने की अपील की। प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा महामारी के इस कठिन दौर में तत्परता के साथ किए गये कार्यों की सराहना की साथ ही वीडियो कांफ्रेेंसिंग के दौरान सभी से अपील की कि पीएम केयर्स फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासम्भव सहायता प्रदान करें व लोगो को अपनी इच्छानुसार सहायता करने के लिए प्रेरित करें।