इनपुट – दुर्गेश सिंह
रायबरेली। शहर के मधुबन रोड स्थित नर्सिंगहोम के संचालक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद इलाके को हॉट-स्पाट घोषित कर दिया गया है। एक किलोमीटर की परिधि के मोहल्लों सत्यनगर, बेलीगंज, निरालानगर, चंद्रनगर, मधुबन, घोसियाना, किलाबाजार आदि में 57 टीमों ने मंगलवार को घर-घर जाकर लोगों की जांच की। 18 हजार से अधिक लोगों की सेहत जांची गई है। टीम में शिक्षा विभाग से अनुदेशक और शिक्षामित्र की ड्यूटी लगाई गई थी।
जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडेय एवं हिमांशु श्रीवास्तव ने टीमों का प्रबंधन करके सर्वे कार्य को शुरू कराया। जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडेय ने बताया कि घर-घर पहुंचकर लोगों की जांच का काम शुरू करा दिया गया है। पहले दिन किसी में भी लक्षण नजर नहीं आए। लोगों को एहतियात बरतने के लिए टिप्स भी दिए जा रहे है। लक्षण मिलते ही संपर्क करने की सलाह भी दी जा रही है।
कोरोना से जंग के साथ ही दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था के लिए मेडिकल स्टोरों पर जरूरी दवाएं हमेशा उपलब्ध रखने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील की है कि पैरासीटामॉल, कफ सिरप, एंटीएलर्जिक, एंटीबायोटेक दवाएं दुकानों पर उपलब्ध रखें। एक अप्रैल से दवाओं की बिक्री की रिपोर्ट तैयार करके औषधि सुरक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएं। इसके अलावा दवा लेने के लिए आने वाले ग्राहकों को भी आरोग्य सेतु एप अपलोड करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। दुकानों पर इस संबंध में नोटिस चस्पा कराएंगे।